एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं. वो अपने काम के चलते कभी इंडिया तो कभी अमेरिका आती-जाती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अब प्रियंका की कुछ फोटोज सामने आई हैं.
ये तस्वीरें Blenders Pride Fashion Tour 2020 की हैं. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने रैंप पर जलवे बिखेरे.
इस
इवेंट के लिए प्रियंका ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया. स्मोकी
आईमेकअप, न्यूड लिप्स और स्टाइलिश हेयरडो उनके लुक्स को कॉम्पलीमेंट कर रहा था.
रैंप पर प्रियंका बेहद कॉन्फिडेंट और खूबसूरत लग रही थीं. इस इवेंट में प्रियंका शो स्टॉपर थीं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सिंगर निक जोनस संग शादी के बाद अमेरिका में ही रहती हैं.
वो काम के सिलसिले में मुंबई आती-रहती हैं. इन दिनों भी प्रियंका मुंबई में ही हैं.
वर्कफ्रंट पर प्रियंका साल 2019 में फिल्म द स्काई इज पिंक से अपना बॉलीवुड कमबैक किया. इस समय प्रियंका नेटफ्लिक्स की फिल्म व्हाइट टाइगर में काम कर रही हैं.