scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मेट गाला 2019: बोल्ड मेकअप में प्रियंका का ड्रामैटिक लुक, निक संग दिखीं

मेट गाला 2019: बोल्ड मेकअप में प्रियंका का ड्रामैटिक लुक, निक संग दिखीं
  • 1/7
मेट गाला 2019 के रेड कारपेट पर ग्लोबल क्वीन प्रियंका चोपड़ा ने अपने स्टनिंग लुक से सभी को हैरान किया. प्रियंका चोपड़ा दूसरी बार निक जोनस संग मेट गाला के रेट कारपेट पर नजर आईं. प्रियंका ने सिल्वर-पेस्टल गाउन पहना था. उनका मेकअप और हेयरडो सब कुछ लाउड था. वहीं निक जोनस व्हाइट सूट में नजर आए. 
मेट गाला 2019: बोल्ड मेकअप में प्रियंका का ड्रामैटिक लुक, निक संग दिखीं
  • 2/7
मेट गाला 2019 की थीम Camp: Notes on Fashion रखी गई थी. इसी को फॉलो करते हुए निकयंका ने अपना लुक और आउटफिट सलेक्ट किया. प्रियंका और निक के आउटफिट को Dior ने डिजाइन किया है.

मेट गाला 2019: बोल्ड मेकअप में प्रियंका का ड्रामैटिक लुक, निक संग दिखीं
  • 3/7
गौर करने वाली बात थी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के फुटवियर. दोनों ने सिल्वर कलर की स्पार्कलिंग फुटवियर पहनी. प्रियंका को मेकअप और हेयरडो के साथ एक्सपेरिमेंट कर ये ड्रामैटिक लुक मिला.

Advertisement
मेट गाला 2019: बोल्ड मेकअप में प्रियंका का ड्रामैटिक लुक, निक संग दिखीं
  • 4/7
प्रियंका ने अपने लुक को सिल्वर पंप्स और पर्पल ड्रॉप ईयरिंग्स, मल्टी लेयर पैंडेंट से कम्पलीट किया. प्रियंका के हेयरडो में सबसे खास नजर आया उनके सिर पर लगा सिल्वर केज क्राउन, जिसने उनके एक्सेसरीज डिपार्टमेंट को हाईलाइट किया.
मेट गाला 2019: बोल्ड मेकअप में प्रियंका का ड्रामैटिक लुक, निक संग दिखीं
  • 5/7

रेड कारपेट पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साथ में पोज दिए. इस दौरान दोनों का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिला. मालूम हो कि पिछले साल दोनों ने शादी की है. शादी के बाद ये उनका पहला मेट गाला इवेंट है.

मेट गाला 2019: बोल्ड मेकअप में प्रियंका का ड्रामैटिक लुक, निक संग दिखीं
  • 6/7

ये दूसरी बार है जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मेट गाला के रेड कारपेट पर साथ नजर आए. 2017 में प्रियंका और निक ने मेट गाला के मंच पर पहली पब्लिक अपीयरेंस दी थी.
मेट गाला 2019: बोल्ड मेकअप में प्रियंका का ड्रामैटिक लुक, निक संग दिखीं
  • 7/7
इसी के बाद से कपल का प्यार परवान चढ़ा. तब प्रियंका ने Ralph Lauren का डिजाइनर खाकी ट्रेंच कोट पहना था, जिसमें लॉन्ग ट्रेल अटैच थी. हालांकि इस आउटफिट को लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया गया था.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement