बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कोरोना वायरस के संक्रमण के बचने के लिए फैन्स को लगातार बचने के तरीके बता रहे हैं. मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा को अस्थमा है और निक जोनस डायबटिक हैं. इसीलिए ज्यादा सतर्क रहते हुए दोनों ने खुद को क्वारंटीन पर रखा हुआ है. प्रियंका चोपड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक लाइव स्ट्रीम में विशेषज्ञों से मिलीं और उन सवालों से जवाब मांगे जो बहुत से लोग जानना चाहते हैं.
किन्हें है ज्यादा खतरा?
इस लाइव स्ट्रीम में डॉ. मारिया ने बताया कि जिन लोगों को डायबटीज और अस्थमा जैसी बीमारियां हैं उन्हें खास तौर पर क्वारंटीन पर रहना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोगों को संक्रमण की ज्यादा प्रबल संभावनाएं हैं.
क्या है हाइजीन की अहमियत?
मारिया ने बताया कि हाइजीन मेनटेन करना बहुत जरूरी है. खास तौर से हाथों, मुंह और आंखों के आसपास.
क्या ठीक होने के बाद दोबारा हो सकता है संक्रमण?
क्योंकि Covid-19 पर रिसर्च पूरी नहीं हुई है इसलिए अभी ये कहना मुनासिब नहीं है कि क्या ठीक होने के बाद ये दोबारा उसी शख्स को प्रभावित कर सकता है या नहीं. हालांकि जब तक इस सवाल का जवाब नहीं मिलता सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस करें और क्वारंटीन में रहें.
क्या गर्मी से ये वायरस खत्म हो जाएगा?
डॉक्टर मारिया ने बताया कि क्योंकि हमारे शरीर का तापमान भी बदलता रहता है और ये कई तरह के तापमान में रहता है इसलिए ये कहना गलत होगा कि इसे गर्मी में खत्म किया जा सकता है.
क्या इसमें बुखार नहीं हो ऐसा हो सकता है?
डॉक्टर मारिया ने बताया कि कोविड-19 का सबसे कॉमन सिंपटम है बुखार लेकिन जिनमें बुखार नहीं पाया गया उनमें ठंड लगना, जुकाम, थकान और खांसी जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं.
कितने वक्त में मर जाएगा वायरस?
मारिया ने बताया कि स्टील और मैटल इस वायरस को बहुत लंबे वक्त तक नहीं रख पाएंगे. हालांकि बावजूद इसके डिसइनफेक्टेंट्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.