बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आई थीं. साल 2020 की दमदार शुरुआत कर चुकीं प्रिंयका इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं. भारत से अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग पूरी कर चुकी प्रियंका अभी अमेरिका में ही हैं. अब उनकी कुछ नई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिनमें वह स्लिट ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलिस के एक सलून से बाहर आती दिखाई पड़ी. फोटोग्राफर्स का ध्यान उनकी स्लिट ड्रेस ने आकर्षित किया.
निक जोनस जहां छोटे चेक्स की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आए तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने स्लिट ड्रेस और उसके ऊपर ओवरकोट पहना हुआ था.
प्रियंका की इस ड्रेस की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपये के आसपास है. बारोको रोडियो प्रिंट वाली इस ड्रेस में प्रियंका काफी आकर्षक लग रही थीं.
बात करें प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की तो उनकी फिल्म द स्काय इज पिंक पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
फिल्म में प्रियंका ने फरहान अख्तर के साथ काम किया था. दोनों के काम और फिल्म की कहानी को काफी सराहा गया लेकिन फिल्म कुछ खास बिजनेस नहीं कर सकी.
(Image Source: Instagram)