आज बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का बर्थडे है. प्रीति ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक विवाद या यूं कहें कि प्रीति की बेबाकी का किस्सा आज भी याद किया जाता है. ये किस्सा है, जब प्रीति जिंटा ने कोर्ट में अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी.
कहानी शुरू होती हैं साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'चोरी-चोरी, चुपके-चुपके' से. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और सलमान खान लीड रोल में थे. फिल्म को अब्बास मस्तान बना रहे थे.
कागजों पर था कि फिल्म में हीरा कारोबारी भरत शाह और प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी का पैसा लगा है, लेकिन असल में इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था.
जहां फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान, शाहरुख खान, राकेश रोशन जैसी हस्तियां अपने बयानों से पीछे हट गई थीं तो प्रीति ने छोटा शकील के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी. प्रीति ने ये गवाही उन्हें धमकीभरे फोन आने को लेकर दी थी.
कोर्ट ने प्रीति ने बयान को दर्ज करने के लिए कहा था. मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ होने के चलते कोर्ट ने प्रीति के बयान कैमरा पर रिकॉर्ड किए. प्रीति के बयानों के आधार पर भारत शाह को गिरफ्तार कर लिया गया था.
शाह को फिल्मी हस्तियों से जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. नाजिम को भी इसमें बराबर का दोषी माना गया था. शाह पर IPC की धारा 118 के तहत केस चलाया गया था. वहीं रिजवी का गैंगस्टर छोटा शकील से कनेक्शन पाया गया था.
कोर्ट ने नाजिम रिजवी को इसमें दोषी पाया था. प्रीति जिंटा की इस हिम्मत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था. प्रीति ने इसके बाद इंडिया टुडे से बातचीत में अपने इस हिम्मत पर खुलकर बात की थी.
प्रीति ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया था, "एक समय ऐसा था जब प्रीति को अंडर वर्ल्ड की धमकियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने ऐसे दौर में सिक्योरिटी तक लेने से मना कर दिया था. यदि उन्हें पता होता कि सभी लोग अंडरवर्ल्ड से डर कर पीछे हो जाएंगे तो शायद मैं भी अंडरवर्ल्ड के खिलाफ आवाज न उठाती. लेकिन वे खड़ी रहीं.
प्रीति ने कहा कि एक ऐसा समय था कि उन्होंने +92 से शुरू होने वाले नंबर तक उठाना बंद कर दिया था. उस वक्त एक प्रोटोकॉल भी था कि यदि आपको +92 से कॉल आती तो आपके कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाते थे.
धमकियों के इस दौर में प्रीति ने कहा कि उनसे लाल कृष्ण आडवाणी ने बात की और भरोसा दिलाया कि डरने की कोई बात नहीं है. हालांकि,मैंने सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में सादी वर्दी में कुछ पुलिस वाले मेरे साथ सेट पर रहते थे."