लंबे अर्से के बाद अभिनेत्री प्रीति जिंटा एक आइटम नंबर में दिखई देंगी. यह गाना सलमान और करीना की आने वाली फिल्म 'मैं और मिसेस खन्ना' के लिए फिल्माया गया है. इस गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है.
ऐसा कहा जा रहा है प्रीति विशेष रूप से इस गाने की शूटिंग के लिए दुबई गई थी. बॉलीवुड के सबसे फिट कलाकारों में शामिल सलमान खान और करीना कपूर के सामने खुद को साबित करने के लिए प्रीति ने बहुत मेहनत की. उन्होंने विशेष खाने, कसरत और योग का साहारा भी लिया.
फिल्म की कहानी सलमान खान जो की समीर खन्ना की भूमिका में हैं और रैना खन्ना (करीना कपूर) के चारों ओर घूमती रहती है जिनकी शादी किस्से कहानियों जैसी है.
फिल्म उन दोनों के विवाहेतर संबंधों के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म 'मैं और मिसेस खन्ना' के निर्माता सोहेल खान और रॉनी स्क्रूवाला हैं और यह 16 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है.