खतरों के खिलाड़ी लेवल 2 में मॉडलों और अभिनेत्रियों के बीच सोनाली कलीरमन खेल से जुड़ी एक मात्र खिलाड़ी हैं. वह राष्ट्रीय स्तर की रेसलर हैं और एशिया लेवल के टुर्नामेंट में मेडल जीत चुकी हैं. वह इस शो के जरिय रेसलिंग को बढ़ावा देना चाहती हैं.
मॉडल पिया त्रिवेदी को खतरों के खिलाड़ी लेवल 2 में स्टंट करते देखकर आप चौंक सकते हैं.
इटालियन मॉडल रोजा कटालानो को सैफ अली खान के गर्लफ्रेंड के रुप में आप सभी देखें होंगे. फ्रेंडशिप टूटने के बाद वह शौर्य फिल्म में सहायक अभिनेत्री के रुप में दिखी.
टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली भी खतरों के खिलाड़ी लेवल 2 में नजर आएंगी. इस शो में रुपाली ने काफी खतरनाक स्टंट किए हैं.
मॉडल से अभिनेत्री बनी शोनाली नागरानी खतरों के खिलाड़ी लेवल 2 में अपना जलवा दिखाने को तैयार है.
धर्मेश दर्शन की एक फिल्म में काम करने वाली स्वेता साल्वे खतरों के खिलाड़ी लेवल 2 में अपना स्टंट दिखाने को तैयार है.
भारत की पहली पॉपस्टार रियलिटी शो की विजेता रही अनुष्का मनचंदा भी इस शो में नजर आएंगी.
ब्राजील की खूबसूरत बाला मॉडल बरुना अब्दुल्ला जो कभी सलमान खान की गर्लफ्रेंड बनकर सुर्खियों में आई थी, इस शो में एक प्रतिभागी के रुप में है.
कारोल ग्रासियस जो लक्मे फैशन वीक 2006 के दौरान सुर्खियों में आई थी, अक्षय कुमार के साथ इस शो में नजर आएंगी.
अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाल में लोगों का दिल धड़काने वाली जेसे रंधावा जो मॉडलिंग की दुनिया से अभिनय के क्षेत्र में आई, इस शो में स्टंट करते नजर आएंगी. रंधावा मॉडल इंदर मोहन सुदन से शादी की थी लेकिन अभी वह अलग रह रही है.
क्रिकेट की दुनिया से अलग मंदिरा बेदी कुछ फिल्मों में भी काम की है. शादी का लड्डू और दस कहानियां में सबों ने अभिनय करते देखा ही होगा.
मॉडल से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली नौहीद कुरैसी भी खतरों के खिलाड़ी लेवल 2 में स्टंट करते नजर आएंगी.
वीजे से अभिनेत्री बनी सुषमा रेड्डी इस शो में भाग लेने वाली एक प्रतिभागी हैं. उनकी दो बहनें मेघना रेड्डी और समीरा रेड्डी पहले से ही बॉलीवुड में काम कर रही है.
खतरों के खिलाड़ी लेवल 2 में 13 खूबसूरत प्रतिभागियों के साथ अक्षय कुमार टीवी पर लौट रहे हैं. यह कार्यक्रम 7 सितंबर से शुरू होगा.