अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर हाल ही में मुंबई में मंगेतर सान्या सागर के साथ नजर आए. इस साल जनवरी में सान्या से सगाई कर चुके प्रतीक बब्बर अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
प्रतीक-सान्या दोनों एक-दूसरे के 8 साल से जानते हैं. दोनों ने 2017 में डेट करना शुरू किया. दोनों की सगाई का फंक्शन लखनऊ में हुआ.
सान्या सागर एक लेखिका हैं, उन्हें बॉलीवुड के उभरते हुए चेहरे के रूप में
देखा जा रहा है. वह लखनऊ के राजनीतिक बैकग्राउंड से जुड़े परिवार से संबंध
रखती हैं.
सान्या से पहले प्रतीक का एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ रिलेशनशिप था. उनसे
ब्रेकअप के बाद प्रतीक डिप्रेशन में चले गए थे. साथ ही उन्हें ड्रग्स की लत
भी लग गई थी.
प्रतीक पिछले साल ड्रग्स के चंगुल से बाहर निकले हैं. अब उनकी लाइफ बैक टू
नॉर्मल हुई है. 2016 में दिए एक इंटरव्यू में प्रतीक ने डिप्रेशन और ड्रग्स
पर खुलकर बात की थी. अब उनका ध्यान अपनी हेल्थ को सही करने पर है.
प्रतीक बब्बर ने हाल ही में "बागी 2" में नकारात्मक भूमिका निभाई थी. इसे काफी पसंद किया गया. ऋषि कपूर और तापसी पन्नू के साथ "मुल्क" में भी प्रतीक के किरदार को सराहा गया.