scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड का गजनी, महाभारत में बना था अश्वत्थामा, पहचाना आपने?

बॉलीवुड का गजनी, महाभारत में बना था अश्वत्थामा, पहचाना आपने?
  • 1/7
बी आर चोपड़ा की महाभारत से कई सितारों ने अपना डेब्यू किया था. फिर चाहे वो राज बब्बर हों या हों वर्षा उसगांवकर. सभी ने इस सीरियल के जरिए अपने करियर में खूब नाम कमाया था. लेकिन एक ऐसा भी कलाकार है जिसने इस सीरियल में काम भी किया, बड़ा किरदार भी निभाया और तो और फिल्मों मे भी दिखे, लेकिन फिर भी वो पहचान नहीं मिली जो मिलनी चाहिए थी.
बॉलीवुड का गजनी, महाभारत में बना था अश्वत्थामा, पहचाना आपने?
  • 2/7
हम बात कर रहे हैं प्रदीप रावत की जो बी आर चोपड़ा की महाभारत में अश्वत्थामा बने थे. जी हां प्रदीप रावत ने महाभारत में द्रोणाचार्य के पु्त्र अश्वत्थामा का रोल प्ले किया था. सीरियल में उनका काम इतना बेहतरीन था कि हर किसी ने उनकी खूब तारीफ की थी.

बॉलीवुड का गजनी, महाभारत में बना था अश्वत्थामा, पहचाना आपने?
  • 3/7
बता दें कि अश्वत्थामा के माथे पर एक मणि‍ लगी होती थी. लेकिन अश्वथामा ने बड़े पाप को अंजाम देते हुए पांडवों के सभी बच्चों को मार दिया था. जिसके बाद खुद श्री कृष्ण ने सजा के रूप में अश्वत्थामा की मणि‍ बाहर निकाल दी थी और उसे श्राप दिया था कि उसकी आत्मा इस संसार में हमेशा भटकती रहेगी
Advertisement
बॉलीवुड का गजनी, महाभारत में बना था अश्वत्थामा, पहचाना आपने?
  • 4/7
इसलिए महाभारत की कहानी जब भी सुनाई जाती है, अश्वत्थामा के बिना वो पूरी नहीं हो सकती. इस किरदार को प्रदीप रावत ने छोटे पर्दे पर जीवित कर दिया था. इस बेहतरीन अभिनय के बाद प्रदीप रावत ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड का गजनी, महाभारत में बना था अश्वत्थामा, पहचाना आपने?
  • 5/7
प्रदीप रावत को साल 2008 में आई फिल्म गजनी से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. उस फिल्म में वैसे तो आमिर खान हीरो थे लेकिन मेन विलेन के रूप में प्रदीप रावत नजर आए थे. फिल्म में वो गजनी बने थे. उनके किरदार ने हर किसी में खौफ पैदा किया था.

बॉलीवुड का गजनी, महाभारत में बना था अश्वत्थामा, पहचाना आपने?
  • 6/7
फिल्म लगान में भी प्रदीप रावत ने अहम किरदार निभाया था. कहने को फिल्म आमिर खान के कंधों पर टिकी थी, लेकिन इस फिल्म में सहकलाकार के रूप में प्रदीप रावत ने उम्दा काम किया था. लगान में प्रदीप रावत ने देवा सिंह का किरदार निभाया था.
बॉलीवुड का गजनी, महाभारत में बना था अश्वत्थामा, पहचाना आपने?
  • 7/7
प्रदीप रावत ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उन्होंने साल 2004 में फिल्म Sye के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन अवॉर्ड जीता था. इसके अलावा उन्होंने उसी फिल्म के लिए 2 और अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.
Advertisement
Advertisement