scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बाहुबली-2 ने 7 दिन में ही कमा लिए थे 860 Cr, ऐसे हुई थी रुपयों की बारिश

बाहुबली-2 ने 7 दिन में ही कमा लिए थे 860 Cr, ऐसे हुई थी रुपयों की बारिश
  • 1/6
सुपर-डुपर हिट फिल्म बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास 23 अक्टूबर 1979 को जन्मे थे.वे अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी फिल्म बाहुबली और बाहुबली-2 ने करोड़ों की कमाई की थी. पहली फिल्म के सफल होने के बाद आई बाहुबली-2 के पहले दिन के लिए 90 से 100 फीसदी एडवांस बुकिंग हुई थी.
बाहुबली-2 ने 7 दिन में ही कमा लिए थे 860 Cr, ऐसे हुई थी रुपयों की बारिश
  • 2/6
फिल्म ने मात्र 7 दिनों में वर्ल्ड वाइड 860 करोड़ रुपये की कमाई कर इतिहास रच डाला था.
बाहुबली-2 ने 7 दिन में ही कमा लिए थे 860 Cr, ऐसे हुई थी रुपयों की बारिश
  • 3/6

28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई 'बाहुबली 2' ने पहले हफ्ते में बॉक्‍स बॉफिस पर वर्ल्‍डवाइड 860 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली थी. फिल्‍म का बजट 250 करोड़ रुपये था, जबकि भारत में ही फिल्‍म ने एक हफ्ते में 545 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी.

Advertisement
बाहुबली-2 ने 7 दिन में ही कमा लिए थे 860 Cr, ऐसे हुई थी रुपयों की बारिश
  • 4/6

'बाहुबली 2' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आमिर खान की 'पीके' और 'दंगल', दोनों को ही पछाड़ दिया था. इसने बहुत कम समय में 800 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली थी.  इसके पहले  तक वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड आमिर खान की 'पीके' के नाम था. 'पीके' ने 792 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

बाहुबली-2 ने 7 दिन में ही कमा लिए थे 860 Cr, ऐसे हुई थी रुपयों की बारिश
  • 5/6
आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी थी और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में थे.
बाहुबली-2 ने 7 दिन में ही कमा लिए थे 860 Cr, ऐसे हुई थी रुपयों की बारिश
  • 6/6
'बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे थे. लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग था. उन्होंने लिखा था,  'बाहुबली 2' मास्टर पीस है और भारतीय सिनेमा को इस फिल्म पर गर्व है.
Advertisement
Advertisement