बॉलीवुड में बप्पा के अागमन को बड़ी ही जोरों शोरों के साथ मनाया जाता है. इस बार एक्टर सलमान खान के घर नहीं बल्कि उनकी बहन अर्पिता के घर गणपति स्थापना की गई. इस मौके पर उनकी मां सलमा खान बप्पा का स्वागत करती नजर आईं. वहीं इस मौके पर बी टाउन के ज्यादातर लोग अर्पिता और आयुष शर्मा के घर गणेशोत्सव को सेलिब्रेट करने पहुंचे.
अर्पिता ने एक इंटरव्यू
में कहा कि पिछले कई सालों से भाई के घर यानी गैलेक्सी अपार्टमेंट में
ही गणपति की स्थापना होती आ रही है. लेकिन इस बार सभी ने तय किया
कि भगवान गणेश की स्थापना मेरे नए घर में होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक,
सलमान खान अबु धाबी से फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग से ब्रेक लेकर गणेश उत्सव में शामिल होने आए हैं.
सलमान खान ब्लैक कलर की पैंट-शर्ट में नजर आए.
बेटी के घर वेटरेन एक्ट्रेस हेलन भी पहुंचीं
यूलिया वंतूर भी रेड कलर के अनारकली शूट में काफी सुदंर नजर आ रही थीं.
अर्पिता अपने भतीजे, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ. अर्पिता ने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
अर्पिता के पति आयुष शर्मा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इस मौके पर व्हाइट और येलो कलर के सूट में काफी प्रिटी नजर आईं.
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे
संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर
एक्ट्रेस और सलमान की दोस्त डेजी शाह
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा
प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ दिखीं.
क्राइम पेट्राल फेम टीवी एक्टर अनूप सोनी वाइफ जूही बब्बर और बेटे के साथ.
टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया वाइफ कांची कौल के साथ.
सोहेल खान की वाइफ सीमा खान.
वेटरेन एक्ट्रेस आशा पारिख.
PHOTOS: YOGEN SHAH