बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां हर रोज लाखों लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. कुछ लोगों का सिक्का यहां चलता भी है लेकिन जमता नहीं है. साल 2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया में कैप्टन के रोल में नजर आई एक्ट्रेस विद्या मालवदे भी ऐसे ही सेलब्स में से हैं जो वन मूवी वंडर बनकर रह गए. विद्या फिलहाल फिल्मों से दूर हैं लेकिन उन्होंने फिटनेस फील्ड को बपना करियर बना लिया है.
विद्या इन दिनों श्रीलंका में हैं और वहां से वो लगातार अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
उनकी कुछ बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस को उनकी ये अदा पसंद आ रही है. विद्या अपनी योगा फोटोज और वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर लगातार अपलोड करती रहती हैं.
विद्या भी उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं जो इनदिनों लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. को ऐसी तस्वीरों से पाटती रहती हैं.
विद्या के योगा वीडियोज और फोटोज को लोग पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. फिलहाल विद्या को इंस्टा पर 201,000 लोग फॉलो करते हैं.
बता दें कि विद्या चक दे के अलावा फुटपाथ, माशूक, 1920, किडनैप जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. विद्या आखिरी बार बंगाली फिल्म यारा सिली सिली में दिखी थीं.
44 साल की विद्या को शाज और मिन के नामों से भी जाना जाता है. विद्या ने दो शादियां की हैं. उनकी दूसरी शादी संजय दायमा से 2009 में हुई थी.
विद्या फिलहाल श्रीलंका में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं.