'टाइगर जिंदा है' की सफलता के बाद कटरीना कैफ इन दिनों पार्टी मोड में चल रही हैं. डायरेक्टर अली अब्बास जफर के बर्थ डे पर बहन इजाबेला के साथ नजर आईं कटरीना कैफ के पैरों और हाथों में लगी मेहंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही है. कटरीना ने ये फोटो अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किया है. फोटो की चर्चा है.
कटरीना के पैरों पर लगा ये आल्ता किसी फिल्म के शूट के लिए है या फिर मामला कुछ और ही है.
कटरीना ने शॉर्ट बॉडीकाॅन ड्रेस पहनी हुई थी और उनके साथ ग्लैमरस लुक में उनकी बहन भी दिखीं.
कटरीना काफी सिपंल अंदाज में दिखीं, लेकिन उनके पैरों में लगे चटक लाल रंग के आल्ता पर नजर रूक जाती है. कुछ दिन पहले कटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मेहंदी लगे हाथों की फाेटोज शेयर की थी.
कटरीना का बहन इजाबेला ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और सेम कलर की पेंट में दिखीं.
बता दें कि इजाबेला को लक्स गर्ल ऑफ 2018 बनाया गया है. कह सकते हैं कि जल्द ही इजाबेला भी बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं.
पिछले दिनों बी टाउन की सबसे चर्चित शादी रही विराट-अनुष्का की वेडिंग में भी बहन कटरीना के साथ नजर आई थीं.
अली अब्बास जफर के बर्थ डे पर एक्टर वरुण धवन भी पहुंचे थे.
PHOTOS: Yogen Shah