वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अश्विन ने जैसे ही सौंदर्या को थिरूमंगल्यम पहनाया.
सौंदर्या ने शहर के एग्मोर में स्थित रानी मयाम्मई हाल में आयोजित भव्य समारोह में परंपरागत रस्मों के बीच युवा उद्योगपति अश्विन राम कुमार को अपना जीवनसाथी बनाया.
पारंपरिक वाद्ययंत्रों नादस्वरम और ताविल की सुर लहरियां भी नवदम्पती को जिंदगी के नए चरण में प्रवेश की शुभकामना दे रही थीं.
विवाह के शानदार व भव्य समारोह में फिल्म और राजनीति की कई दिग्गज हस्तियां शामिल थीं.
रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को दिए संदेश में कहा कि वह अपने सभी प्रशंसकों को अपनी पुत्री के विवाह समारोह में आमंत्रित करना चाहते थे, लेकिन स्थान और अन्य इंतजामों की कमी के कारण वे ऐसा नहीं कर सके.
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की छोटी पुत्री सौंदर्या शुक्रवार को एक भव्य समारोह में शहर के एक जाने-माने उद्यमी के साथ विवाह सूत्र में बँध गईं.
विवाह समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम, तेलुगू स्टार एवं प्रजा राज्यम पार्टी अध्यक्ष चिरंजीवी, कमल हासन और अभिनेता सूर्या अपनी पत्नी ज्योतिका के साथ उपस्थित थे.
बड़ी बजट की फिल्म ‘रोबोट’ में रजनीकांत के साथ अभिनय करने वाली जानी-मानी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ गुरुवार रात आयोजित सगाई समारोह में हिस्सा लिया था.
समारोह में कई अन्य जानेमाने व्यक्ति भी उपस्थित थे.