डायरेक्टर इम्तियाज अली और एक्टर रणबीर कपूर सोमवार को दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन के दरगाह पर जियारत करने पहुंचे. वे यहां अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकस्टार' की सफलता के लिए दुआ मांगने आए थे.
इन दोनों के साथ सिंगर मोहित चौहान जिन्होंने फिल्म में रणबीर के किरदार को अपनी आवाज दी है और प्रोड्यूसर श्री अष्टविनायक सिने विजन लिमिटेड के हीरेन गांधी भी साथ थे.
यह दरगाह 'रॉकस्टार' टीम के लिए एक बहुत विशेष स्थान रखती है. कई लोगों का मानना है कि इस दरगाह से ही कव्वाली की शुरुआत हुई.
डायरेक्टर इम्तियाज अली फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्सर ही यहां आते रहे हैं. दरगाह में फिल्माए गए एक कव्वाली के लिए फिल्म के लीड हीरो रणबीर कपूर भी कुछ दिनों के लिए यहां रूके थे.
टीम ने सबसे पहले अमीर खुसरो की कब्र पर एक स्पेशल चादर चढ़ाई. अमीर खुसरो एक प्रख्यात संगीतकार विद्वान और कवि थे जिन्हें फादर ऑफ कव्वाली भी कहा जाता है.
उसके बाद वे हर साल आयोजित चार दिनों तक चलने वाले 'हजरत अमीर खुसरो के उर्स' के समापन जश्न में भी शमिल हुए.