जोया अख्तर के निर्देशन में बनी ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ तीन दोस्तों की सड़क मार्ग से होने वाली यात्रा की कहानी है.
एक्सेल प्रोडक्शंस अपनी आने वाली फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की झलकियां थियेटर में जारी करने की बजाए उन्हें ऑनलाइन पेश करेगा.
जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल एक नये अंदाज में नजर आयेंगे. इस फिल्म में तीनों ने सनोरिटा गीत गाया है.
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’में कैट के साथ बॉलीवुड के तीन सेक्सी मैन अभय देओल, फरहान अख्तर और रितिक रोशन ने काम किया है.
हिंदी फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आनेवाली फिल्म ‘जिंदगी मिले ना दोबारा’ में टमाटर के साथ खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आएंगी.
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’में ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर, अभय देओल और काल्की कोच्चलीन ने अभिनय किया है.
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में कैटरीना के साथ रितिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर भी इस ‘टोमैटो फाइट’ में नजर आएंगे.
जोया अख्तर की इस फिल्म में कैटरीना काफी कुछ करती हुई दिखेंगी. बाइक पर स्टंट, बुल फाइटिंग और अब टोमैटो फाइटिंग.