स्कर्ट या कहें कि मिनी स्कर्ट एक बार फिर चर्चा में है. जहां एक ओर विश्व बैडमिंटन महासंघ के महिला खिलाड़ियों लिए कोर्ट पर स्कर्ट पहनना अनिवार्य करने के नियम से भारतीय खिलाड़ी असहज हैं. वहीं दूसरी ओर ‘फिल्म दम मारो दम’ में दीपिका की बिंदास स्कर्ट ने सनसनी फैला दी है.
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने 2009 में नया ड्रेस कोड लागू किया था जिसके तहत सभी महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों का स्कर्ट पहनना जरूरी है. खिलाड़ी अगर चाहें तो शार्ट पहनना जारी रख सकते हैं. लेकिन यह उन्हें स्कर्ट के नीचे पहननी होगी.
खेलने के दौरान स्कर्ट को प्राथमिकता देने वाली भारत की सबसे सफल युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कहा कि वह खेल में ग्लैमर को बढ़ाने में पक्ष में हैं लेकिन स्कर्ट पहनना अनिवार्य नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे खिलाड़ी की स्वतंत्रता प्रभावित होती है. वैसे अभिनेत्रियां इसमें असहज नहीं महसूस करती हैं.
ज्वाला का कहना है, ‘खिलाड़ी अलग अलग पृष्ठभूमि और देशों से आते हैं, कुछ देश काफी रुढ़िवादी होते हैं और इनकी संस्कृति अलग होती है, इसलिए कुछ खिलाड़ियों को शायद यह विचार पसंद नहीं आये.’ लेकिन बॉलीवुड में इसे सफलता का पर्याय माना गया है.
भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी ने कहा, ‘मैं इस फैसले से खुश हूं लेकिन मुझे पता है कि कई लड़कियां इसमें सहज नहीं रहेगी. काफी भारतीय लड़कियां शार्ट पहनना पसंद करती है और वे शार्ट्स में ही खेलती हैं. उन्हें स्कर्ट के भीतर शार्ट्स खेलने की आदत अपनाने में समय लगेगा.’ जबकि बॉलीवुड में इसका प्रचलन काफी पुराना है.
महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये स्कर्ट पहनने की अनिवार्यता वाले नये नियम की आलोचना करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग और अन्य महिला संगठनों ने इसे गलत और दकियानूसी पुरुष प्रधान मानसिकता का परिचायक बताया है. जबकि बॉलीवुड इसे फिल्म हिट कराने का बेहतरीन तरीका मानता आया है.
महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष यास्मीन बाबर ने कहा, ‘खेल को आकषर्क बनाने के लिये ड्रेसकोड लागू करना गलत है. खेल को खेल की तरह लिया जाना चाहिये. उन्होंने कहा, ‘अंत में खिलाड़ी का प्रदर्शन अहम होता है, न कि कपड़े.’ फिल्मों में स्कर्ट को ग्लैमर से जोड़ा जाता है.
भारत में खिलाड़ियों के विरोध का सामना कर रहे विश्व बैडमिंटन महासंघ अपने विवादास्पद नये नियम के लागू करने की तारीख एक महीने स्थगित करते हुए 1 जून तय कर दी. जहां एक ओर बैडमिंटन की महिलाएं इसे पहनने में असहज है वहीं दूसरी ओर लॉन टेनिस और फिल्मी जगत की महिलाएं इसका निर्भीक इस्तेमाल करती आ रही हैं.
शीर्ष बैडमिंटन साइना नेहवाल ने कहा है कि हालांकि वह स्कर्ट पहनने के खिलाफ नहीं है लेकिन ड्रेस चुनने का फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ देना चाहिए. बॉलीवुड में मिनी स्कर्ट एक आकर्षक ड्रेस है जो दमदार है.
बॉलीवुड फिल्मों का हिट फार्मूला है मिनी स्कर्ट.
हसीनों की दिलकश अदाओं का प्रतिबिंब है मिनी स्कर्ट.
फिल्म दम मारो दम में दीपिका की स्कर्ट की चर्चा जोरों पर है.
उधर फिल्म दम मारो दम में स्कर्ट की लोकप्रियता को देखते हुए रोहन सिप्पी अब इस स्कर्ट को बेचने का मन बना चुके हैं.
बहुत जल्द ही इंटरनेट पर दीपिका की स्कर्ट के लिए ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी. स्कर्ट बिकने से जो रकम रोहन सिप्पी कमाएंगे, वो सलमान खान के चैरिटी फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन को जाएगी.
रोहन सिप्पी ने ‘दम मारो दम’ में दीपिका के लिए स्कर्ट डिजाइन कराने में काफी मेहनत की है. ये स्कर्ट शिफॉन कपड़े के बन हुए हैं. साथ ही इसमें मेटेलिक शीट लगाई गई है.
एक और खबर है कि लंदन की एक धनी पंजाबी परिवार चाहते दीपिका को उनकी एक प्राइवेट पार्टी में फिल्म ‘दम मारो दम’ के आइटम नंबर पर परफॉर्म करने के लिए 4 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था, लेकिन दीपिका ने उसे मना कर दिया क्योंकि पार्टी आयोजकों की इच्छा थी कि दीपिका पार्टी में भी वैसी ही सेक्सी व बेहद छोटी स्कर्ट पहन कर परफॉर्म करें, जैसी ड्रेस उन्होंने फिल्म दम मारो दम में पहनी है.
वैसे एक खबर यह भी है कि दीपिका ने प्राइवेट पार्टी में डांस करने से इसलिए मना किया क्योंकि ‘दम मारो दम’ के निर्माताओं ने साफतौर पर उन्हें इसे कहीं भी सार्वजनिक तौर पर परफॉर्म करने से मना रखा है.
महिला टेनिस का खेल आज ग्लैमर से भरा है क्योंकि महिलाएं इसमें स्कर्ट पहन कर खेलती हैं. पहले महिलायें लंबी स्कर्ट पहनकर भी इस खेल को खेला करती थीं, लेकिन खेल में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए इसमें शारापोवा, गैब्रिएला सबातिनी जैसी खिलाड़ियों ने मिनी स्कर्ट पहनना शुरू किया और महिला टेनिस देखने वालों की संख्या में बखूबी इजाफा हो गया.
जब स्कर्ट और टेनिस की बात हो तो सानिया मिर्ज़ा की बात तो जरूर आयेगी. सानिया के चाहने वाले जहां एक और उनके खेल को पसंद करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें स्कर्ट में खेलते हुए देखकर लगातार तेज़ हवा के चलने की भी कामना करते हैं.
दो हजार नौ में इंडियानापोलीस में वकीलों और न्यायाधीशों ने एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि वहां के पुरुषों की ब्रीफ तो लम्बी हो सकती है पर महिलाओं की स्कर्ट ब्रीफ नहीं हो सकती.
भारत में भी न्यायधीश चन्द्रचूड़ ने एक बार सर्वोच्च न्यायालय में एक महिला को जीन्स और इतनी लिपिस्टिक लगा कर न्यायालय में आने से मना किया था.
बेथ ब्रिकिंमैन अमेरिका में सॉलिसिटर जेनरल के ऑफिस में काम करती थीं. अमेरिक के सर्वोच्च न्यायालय में वे एक बार भूरी स्कर्ट पहन कर बहस करने चली गयीं. इस पर वहां के न्यायधीशों ने आपत्ति की. हांलाकि सॉलिसिटर जेनरल ने उनका बचाव किया पर उसके बाद वहां काम करने वाली सारी महिलाओं ने काले रंग की स्कर्ट पहनना शुरू कर दिया.
ब्रिटेन के दफ्तरों में महिलाओं के मिनी स्कर्ट पहनने पर 2010 के शुरुआत में रोक लगा दी गई. इसके अलावा ग्राहकों के साथ सीधे तौर पर जुड़ने वाले कर्मियों से कहा गया है कि वे ऐसा पेशेवर रुख अपनाएं जिसमें महिलाओं और बच्चों के लिए ज्यादा सम्मान दिखे.
इंग्लैंड के आफिसों में मिनी-स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं को वापस घर भेजा जा सकता है, महिलाएं पतलून या ठीक-ठाक लंबाई वाली स्कर्ट पहन सकती हैं लेकिन मिनी स्कर्ट पहनने की इजाजत नहीं है.
लेकिन भारत में इसके उलट खबर है कि दम मारो दम फिल्म में शॉर्ट स्कर्ट पहनकर सेक्सी आइटम डांस करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को प्रशंसकों ने तोहफे में नौ स्कर्ट दी हैं. यह फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है.
दीपिका के पास प्रशंसकों के ढेरों उपहार रोज आते हैं. इनमें सॉफ्ट टॉय, चॉकलेट और ग्रीटिंग कार्ड होते हैं. मगर यह पहला मौका है जब उन्हें तोहफे में स्कर्ट मिली हैं.
तोहफे में स्कर्ट मिलने पर दीपिका का कहना है कि यह फिल्म ‘दम मारो दम’ के गाने का असर है कि दर्शक उन्हें इतना प्यार दे रहे हैं. गाने के बोलों में भी स्कर्ट का इस्तेमाल किया गया है.
भारतीय फिल्मों में चाहे सिमी गेरवाल हों या माधुरी दीक्षित या आज दीपिका पादुकोण. स्कर्ट समय के अनुसार मिनी होता चला गया और करता गया फिल्मों को हिट.
भारतीय फिल्मों में आजकल आइटम सांग की मांग बढ़ती ही जा रही है और इन गानों में मिनी स्कर्ट की मांग तो और भी बढ़ती जा रही है.
दीपिका पादुकोण पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं, और स्कर्ट पर ताजा बहस के केंद्र में बैडमिंटन और दीपिका ही हैं.
वैसे भारतीय फिल्मों की अभिनेत्रियां लंबी स्कर्ट भी पहनती हैं और फिल्मों में भी अभिनेत्रियां लंबी स्कर्ट में दिखती हैं. याद कीजिए ‘हे बेबी’ और ‘पा’ में विद्या बालन को.
अभिनेत्रियां मिनी स्कर्ट पहन सकें इसके लिए उन्हें छरहरी काया बनाये रखना पड़ता है.
बॉलीवुड में मिनी स्कर्ट आज सबसे हॉट डिमांड है.
स्कर्ट को जिस्म की नुमाईश से ज्यादा ग्लैमर से जोड़ कर देखा जाता है.
मिनी स्कर्ट पर यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां एक ओर भारतीय बैडमिंटन बालाएं इसे पहनने में असहज हो रही हैं वहीं बॉलीवुड अभिनेत्रियां इसे भुनाने में पीछे नहीं रहना चाहती हैं.
इसका मतलब यह कि मिनी स्कर्ट पर चलता रहेगा बहस का सिलसिला और तबतक कम से कम फिल्मों में बदस्तूर चलता रहेगा मिनी स्कर्ट का चलन.