scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर

पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 1/12
जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता ने पूरे कर लिए हैं. आज भी दर्शकों के दिलों में इस सीरियल से जुड़ी यादें ताजा हैं. इस सीरियल से कई सितारे निकले, जोड़ियां बनी भी और टूटी भी, कई किरदार आए और गए, मानव और अर्चना की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता. आज हम आपको पवित्र रिश्ता के 11 साल पूरे होने पर सीरियल से जुड़े 11 किस्से बताएंगे जो आपको शायद ही पता हों.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 2/12
एकता कपूर का 'K' फैक्टर –
एकता कपूर हमेशा अपने सभी सीरियल्स और फिल्म्स के टाइटल का शुरुआती अक्षर “K” रखती थीं लेकिन पवित्र रिश्ता उनका पहला ऐसा सीरियल था जिसका नाम “P” से शुरू होता था. हालांकि बावजूद इसके ये शो बहुत बड़ा हिट हुआ और इसकी स्टार कास्ट भी बहुत पॉपुलर हुई.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 3/12
तमिल सीरियल से प्रभावित –
सीरियल पवित्र रिश्ता एक तमिल सीरियल “थिरुमाथि सेलवम” से प्रभावित था. एकता को तमिल के इस शो की कहानी और कांसेप्ट भा गया और उन्होंने इसे हिंदी में बनाने का निर्णय लिया.
Advertisement
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 4/12
सीरियल ने बना दी जोड़ी-
पवित्र रिश्ता में पहली जोड़ी थी मानव और अर्चना यानि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की. इस जोड़ी ने ऑन-स्क्रीन जितना जादू चलाया उतना ही इनका रियल लाइफ प्यार भी किसी से छिपा नहीं था. सेट पर ये दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ ही रहते थे, साथ में ही खाना खाते थे और इनके फैन्स को दोनों की कैमिस्ट्री खूब अच्छी लगती थी. उस समय इनका प्यार परवान पर था लेकिन अभी की बात करें को अब सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप हो गया है.

दूसरी जोड़ी थी पूर्वी और अर्जुन यानि आशा और ऋत्विक की, लीप के बाद इस जोड़ी को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिला जितना सुशांत और अंकिता को मिला था. इसी सीरियल में आशा और अंकिता की जोड़ी बनी लेकिन हाल ही में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. यानि सीरियल के दौरान रियल लाइफ जोड़ियां तो बनीं लेकिन ये जोड़ियां टिकी नहीं.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 5/12
बॉलीवुड को मिला सितारा-
सीरियल में तो मानव यानि सुशांत सिंह राजपूत ने अपना जादू चलाया और इनके कई सारे फैन्स भी बने लेकिन जल्द ही सुशांत ने बड़े पर्दे की तरफ रुख कर लिया और आज वो बॉलीवुड के जाने माने सितारों में से एक हैं. साथ ही सीरियल में अर्चना की बहन का किरदार निभाने वाली प्रार्थना बेहेरे भी अब मराठी फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. वैसे इन दिनों फ़िल्मों में तो अंकिता लोखंडे भी अपनी किस्मत अजमा रही है.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 6/12
एकता का इन्स्टा पॉइंट-
पवित्र रिश्ता ने 11 साल पूरे होने पर एकता कपूर ने भी एक किस्सा अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया है जिसमे वो बताती हैं की सुशांत सिंह राजपूत के लिए वो SURE थीं लेकिन उनके क्रिएटिव्स नहीं, एकता ने पीछे पड़कर सुशांत को मानव के रोल के लिए सिलेक्ट किया था और देखिये सुशांत की स्माइल का जादू अब भी लोगों पर चलता है, इस पर सुशांत ने एकता कपूर को उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए थैंक्स कहा है.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 7/12
बदलते किरदार-
सीरियल में कई किरदार बदले, कई कलाकार आए और गए, सीरियल में बहुत से लीप भी आए.  यहां तक कि मानव यानि सुशांत सिंह राजपूत का किरदार भी बदला जिसे हितेन तेजवानी ने निभाया और इस शो से हितेन ने काफी समय बाद टीवी पर वापसी की, लेकिन एक ऐसा किरदार था जो शुरुआत से अंत तक नहीं बदला. यानि सविता यानि ऊषा नाडकर्णी का किरदार.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 8/12
सीरियल ने बदला ट्रेंड-
सीरियल पवित्र रिश्ता 2009 में आया और उस समय ट्रेंड था नार्थ बेस सीरियल्स का लेकिन एकता लेकर आईं एक ऐसा शो जिसमे सिखाई गई मराठी फैमिली और इस शो में मराठी भी बोली जाती थी, लेकिन इस सीरियल को भी बहुत प्यार मिला.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 9/12
मिडल क्लास फैमिली की कहानी
इस सीरियल की एक और खास बात ये थी की मानव और अर्चना का कैरेक्टर बहुत ही सिंपल था और एक मिडल क्लास फैमिली की कहानी थी जो लोगों को बहुत जल्दी कनेक्ट कर गई. ना ही हाई फाई कपडे़, ना कोई शो ऑफ, सीरियल और किरदारों की सिम्प्लिसिटी ही दर्शकों को पसंद आई.
Advertisement
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 10/12
लीप की कहानी
शो में कई सारे लीप आए और साथ ही आए कई सारे किरदार भी, पहले सीरियल में आया 18 साल का लीप जिसमें मानव और अर्चना के बच्चे दिखाए गए, फिर आया 6 महीने का लीप जिसमें पूर्वी और अर्जुन की लव स्टोरी आगे बढ़ी और फिर आया 20 साल का लीप जिसमे दिखी अंकिता और नरेन की कहानी. और फिर 4 साल का लीप जिसके बाद हो गई शो की हैप्पी एंडिंग. बता दें कि सीरियल के लास्ट डे शूट पर पूरी फैमिली के साथ शामिल हुए सुशांत सिंह राजपूत भी.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 11/12
सुशांत सिंह राजपूत की शो से EXIT
मानव का किरदार लोगों के दिल में बस गया था ऐसे में जब सुशांत सिंह राजपूत ने शो को अलविदा कहने का निर्णय लिया और जब ये खबर बाहर आई कि सुशांत शो को अलविदा कहने वाले हैं तो खलबली मच गई ऐसे में एकता कपूर के लिए बड़ी चुनौती थी मानव के रूप में नया किरदार लाना लेकिन हितेन तेजवानी ने मानव का किरदार बखूभी निभाया.
पवित्र रिश्ता के 11 साल: एकता कपूर का पहला शो जिसमें नहीं था K फैक्टर
  • 12/12
अंकिता लोखंडे का डबल ट्रबल
सीरियल पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे एक ऐसी एक्ट्रेस थीं जिसने एक ही सीरियल में दो अलग अलग किरदार निभाए, पहले अर्चना का और लीप के बाद, सीरियल को अलविदा कहने के बाद वो लौटकर आई अंकिता के किरदार में.

[Photo Credit: Balaji Telefilms]
Advertisement
Advertisement