scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद

प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 1/9
4 अप्रैल, 1949 को जूनागढ़ में परवीन बाबी का जन्म हुआ था. माता-पिता की शादी के 14 साल बाद परवीन जन्मीं थीं और जब वे 10 साल की थीं उनके पिता का निधन हो गया था. कोई फैमिली बैकग्राउंड ना होने के बाद भी परवीन बाबी 70 के दशक में यानी गोल्डन इरा में इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस थीं और किसी फिल्म में काम करने के लिए ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में शामिल थीं.
प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 2/9
परवीन बाबी ने 70 के दशक के बड़े स्टार्स के साथ काम किया. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 8 फिल्मों में काम किया. यहां तक कि अमिताभ के साथ उनकी पहली फिल्म बहुत पॉपुलर हुई थी. फिल्म का नाम था मजबूर. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 3/9
मगर कहा जाता है कि ये वहीं अमिताभ बच्चन हैं जिनपर परवीन बाबी ने इल्जाम लगाया था कि वे परवीन को जान से मार डालना चाहते हैं और उनके पीछे पड़े हैं. मगर सिर्फ अमिताभ ही नहीं परवीन हर शख्स के बारे में ऐसा ही सोचती थीं.
Advertisement
प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 4/9
उनके मन में इतनी इनसिक्योरिटी थी कि जब मीडियाकर्मी उनका इंटरव्यू लेने के लिए आते थे तो वे पहले अपना खाना उनसे टेस्ट कराती थीं कि कहीं इसमें जहर तो नहीं मिला हुआ है.
प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 5/9
जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया परवीन की हालत बिगड़ती गई. परवीन तीन रिलेशनशिप्स में रहीं. मगर कोई भी सक्सेसफुल नहीं रही. यही वजह थी कि वे अंदर से कमजोर होती चली गईं और बिखरती चली गईं.
प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 6/9
वे एक्टर कबीर बेदी संग रिलेशनशिप में थीं. प्रोतिमा बेदी को छोड़कर कबीर बेदी ने परवीन से रिश्ता बनाया था. इसके बाद प्रोतिमा जब दोनों से मिलीं तो हैरान रह गईं कि उनसे ज्यादा डर परवीन को था कि कबीर उन्हें कहीं छोड़ ना दें.
प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 7/9
महेश भट्ट से जब परवीन बाबी मिलीं तो उस समय वे सुपरस्टार थीं. दोनों का रिश्ता काफी गहरा गया था. मगर जब महेश भट्ट को परवीन की बीमारी का अंदाजा लगा वे भी इस रिश्ते को ज्यादा समय तक के लिए आगे नहीं ले जा सके. इसका कारण ये था कि महेश भट्ट शादीशुदा थे.
प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 8/9
इसके अलावा वे डैनी डेंजोंगप्पा संग भी रिलेशनशिप में रही थीं. 20 जनवरी 2005 को 55 साल की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया.
प्यार और बीमारी के मायाजाल में फंसीं इस बोल्ड एक्ट्रेस का अंत रहा बेहद दुखद
  • 9/9
करियर के शिखर से निजी जीवन के ढलान तक का सफर परवीन ने तय किया. कहा जाता है कि जब वे मरी तो उसके तीसरे दिन पड़ोसियों को इस बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस को फोन लगाया. इतनी बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस का इतना दुखद अंत वाकई में बेहद दर्दनाक था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement