रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के रिश्ते बिगड़ रहे हैं. बिग बॉस के बाद दोनों के बीच फिर मनमुटाव शुरू हो गया है. बीते एपिसोड में पारस ने शहनाज की बुराई करते हुए कहा था कि वे सिद्धार्थ के बिना कुछ नहीं हैं.
अपकमिंग एपिसोड में पारस और शहनाज के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिलेगी. दोनों होस्ट गौतम गुलाटी के सामने एक-दूसरे पर जोर-जोर से चीखते-चिल्लाते दिखेंगे.
ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब आंचल ने अंकिता के कैरेक्टर पर सवाल उठाए. ये देख शहनाज गिल भड़क गईं. प्रोमो वीडियो में शहनाज धमकी देते हुए कहती हैं- जिसने भी लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठाए मैं उसका मुंह तोड़ दूंगी.
पारस शहनाज को चुप होने को कहते हैं. लेकिन शहनाज चुप नहीं होतीं. फिर दोनों ही एक दूसरे पर चीखने लगते हैं.
पारस होस्ट गौतम गुलाटी से कहते हैं अगर शहनाज गिल मेरे मामलों में बोलेंगी तो मुझे ये शो नहीं करना है. मैं ये शो छोड़कर चला जाऊंगा.
शहनाज भी भड़कते हुए पारस को शो छोड़कर जाने को कह देती हैं. गुस्से में पारस छाबड़ा वहां से निकल जाते हैं. इससे पहले भी पारस जय भानुशाली से बहस और शहबाज से लड़ाई के बाद शो छोड़ने की धमकी दे चुके हैं.
देखना होगा कि पारस और शहनाज का मैटर कब सुलझता है. इससे पहले शहनाज गिल अंकिता के कैरेक्टर पर सवाल उठाने की वजह से संजना गलरानी पर भड़की थीं.
शहनाज ने संजना को कहा था- उसके कैरेक्टर पर बोलेगी ना तो तेरी धज्जियां उड़ा दूंगी यहां पर. वो किस करती है, हग करती है. वो फैमिली की तरह करती है. अपनी हद में रहो. आई यहां पर सती सावित्रियां बनने.