बिग बॉस में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती चर्चा में बनी हुई है. कभी वे लड़ते हैं तो कभी झगड़ते हैं. लेकिन उनकी लड़ाई जिस बात पर होती वो ज्यादा मजेदार है. माहिरा की पारस से लड़ाई की वजह होती है- तूने मुझे किस क्यों किया? तूने मुझे हग क्यों किया? बीते एपिसोड में भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर अनबन हुई.
घर में मस्ती के बीच पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा के लिए गलत कमेंट कर दिया. दरअसल, माहिरा ने पारस को कहा कि ऐसे मुझे बार-बार गाल पर किस मत किया कर. ये करना बंद कर दे.
तभी पारस बोलते हैं- मजे पूरे लेती है. पारस की इसी बात पर माहिरा भड़क जाती हैं. वे पारस को कहती हैं कि उन्हें बात करने की तमीज नहीं है. ये सब बातें टीवी पर अच्छी नहीं दिखती है.
माहिरा ने पारस से पूछा- मजे लेती है का क्या मतलब है? मुझे गाल पर किस लेकर क्या मजा आ रहा है? क्या मजे ले रही हूं मैं? तू तमीज से बात किया कर.
जवाब में पारस ने कहा अगर तू मुझे किस करेगी तो मुझे मजा आएगा. तब जाकर माहिरा ने पारस को डांटते हुए कहा- तुझे मजा आएगा क्योंकि तू लड़का है. लड़कों को कोई फर्क नहीं पड़ता.
हालांकि बाद में पारस को मनाते हुए माहिरा शर्मा खुद कबूलती हैं कि उन्हें अच्छा लगता है जब पारस उन्हें किस करते हैं. फिर पारस माहिरा को दोबारा से चिढ़ाने लगते हैं.
माहिरा ने पारस से कहा कि उनकी फैमिली को इन सब चीजों से दिक्कत हो रही होगी. क्योंकि उनकी फैमिली इतनी ज्यादा ओपन माइंडेड नहीं है.
बता दें, जबसे पारस-माहिरा में दोस्ती हुई है, माहिरा ने हमेशा पारस के फिजीकल होने पर मसला उठाया है. लेकिन अपनी आदत से मजबूर पारस माहिरा को गाल पर किस कर चिढ़ाते रहते हैं.
बीते वीकेंड का वार में माहिरा शर्मा की शहनाज से जबरदस्त लड़ाई हुई थी. जेलस टैग मिलने से माहिरा और शहनाज दोनों ही नाराज थीं. माहिरा ये टैग मिलने की वजह से सलमान खान के सामने रो पड़ी थीं.
PHOTOS: VOOT