scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम

पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 1/10
पाकिस्‍तान के ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं, जिन्‍होंने भारत में भी खूब नाम कमाया है, चाहे एक्‍टर हो या गायक भारत में भी इन्‍हें भरपूर प्‍यार मिला है. तो आईए देखते हैं किन-किन सेलिब्रिटीज को भारत में भी मिला खूब प्‍यार...
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 2/10
भारत में हर कोई पाकिस्‍तानी गायक राहत फतेह अली खान की आवाज का दिवाना है. राहत को कव्‍वाली के लिए जाना जाता है, लेकिन अब वह बॉलीवुड में प्‍लेबैक गायिकी भी करते हैं. राहत नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं.


पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 3/10
नुसरत फतेह अली खान का नाम पाकिस्‍तान के मशहूर संगीतकार में शुमार है. अपनी मृत्‍यु से कुछ समय पहले उन्‍होंने बॉलीवुड की कई फिल्‍मों के लिए गाने रिकॉर्ड करके रखे थे, जो उनके जाने के बाद रिलीज हुए. उन्‍होंने फिल्‍म और प्‍यार हो गया, कच्‍चे धागे में अपनी आवाज दी. इसके अलावा धड़कन गाना भी उन्‍होंने ही गाया.  उन्‍होंने सनी देओल की फिल्‍म दिल्‍लगी में साया भी जब साथ छोड़ जाए गाना गाया.
Advertisement
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 4/10
पाकिस्‍तानी गायक, लेखक, कंपोजर, अभिनेता अली जफर को भारत में भी बहुत पसंद किया जाता है. अली ने कॉमेडी फिल्‍म 'तेरे बिन लादेन' से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इसके लिए उन्‍हें फिल्‍म फेयर बेस्‍ट डेब्‍यू मेल अवॉर्ड के लिए नॉमीनेट भी किया गया था. इसके बाद अली ने कई फिल्‍में की. उनकी फिल्‍में हैं- लव का द एंड, मेरे ब्रदर की दुल्‍हन, लंदन पैरिस न्‍यूयॉर्क, चश्‍मे बद्दूर, टोटल सियापा.
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 5/10
वीना मलिक पाकिस्‍तान में कई शो और फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. भारत में उन्‍हें बिग बॉस के शो से पहचान मिली. उन्‍होंने बॉलीवुड में कुछ फिल्‍में भी की हैं जैसे- दाल में कुछ काला है, जिंदगी 50 50 और सुपरमॉडल. यही नहीं, वह डर्टी पिक्‍चर के कन्‍नड संस्‍करण में भी मुख्‍य भूमिका में है. दिसंबर 2013 में वीना ने बिजनेसमैन असद बशीर खान खरक से शादी की और फिल्‍मों से संन्‍यास की घोषणा कर दी.
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 6/10
सारा लॉरेन पाकिस्‍तानी अभिनेत्री और मॉडल हैं. उन्‍होंने पूजा भट्ट की फिल्‍म कजरारे से बॉलीवुड में कदम रखा. सारा मर्डर 3 में भी नजर आईं थीं.
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 7/10
सोमी अली भारत में सलमान खान की एक्‍स गर्लफ्रेंड के तौर पर ज्‍यादा जानी जाती हैं. सोमी पाकिस्‍तानी अभिनेत्री है, लेकिन अब एक कपड़े के व्‍यवसाय से जुड़ गईं हैं. सोमी एक नॉन प्रॉफिट संस्‍थान सो मी डिजाइन्‍स चलाती हैं. सोमी फिल्‍म अंत, कृष्‍ण अवतार, आंदोलन और माफिया में भी नजर आईं हैं.
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 8/10
जावेद शेख पाकिस्‍तानी अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं. पाकिस्‍तान में फिल्‍म ये दिल आपका हुआ और मुश्किल करने के बाद उन्‍होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया. बॉलीवुड में वह फिल्‍म जान-ए-मन, ओम शांति ओम, नमस्‍ते लंदन और जन्‍नत में नजर आएं.
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 9/10
पाकिस्‍तानी अभिनेत्री मीरा का असली नाम इरतिजा रुबाब है. वह टीवी प्रस्‍तोता और मॉडल भी हैं. उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍म नजर में काम किया. ये फिल्‍म पिछले 50 साल में पहली ऐसी फिल्‍म है जो भारत-पाकिस्‍तान के संयुक्‍त सहयोग से तैयार हुई. मीरा इसके अलावा कसक और पांच घंटे में पांच करोड़ जैसी फिल्‍मों में भी नजर आईं हैं.
Advertisement
पाकिस्तानी सेलिब्रिटी जिनका भारत में भी हुआ नाम
  • 10/10
जेबा बख्तियार पाकिस्‍तानी फिल्‍म अभिनेत्री और धारावाहिकों की निर्देशक हैं. जेबा को बॉलीवुड फिल्‍म हीना से पहचान मिली. इसके अलावा उन्‍होंने अदनान सामी से शादी की.
Advertisement
Advertisement