scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS

'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 1/10
'पद्मावत' ने शुक्रवार तक 56 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इसी सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए दीपिका पादुकोण शनिवार को मुंबई के रेस्टोरेंट में राजस्थानी थाली का स्वाद चखने पहुंचीं.
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 2/10
उन्होंने हरे रंग का शरारा ड्रेस पहना था. इसे फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है.
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 3/10
उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.
Advertisement
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 4/10
दीपिका कई बार सब्यसाची की ड्रेस में देखी जा चुकी हैं.
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 5/10
उन्होंने सोने की ईयररिंग और न्यूड लिपस्टिक लगाई थी.
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 6/10
कुछ दिनों पहले 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग में वो वाइट अनारकली में रणवीर सिंह के हाथों में हाथ डाले पहुंची थीं.
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 7/10
'पद्मावत' में उन्होंने 20 किलो का लहंगा पहना है. उनके कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक सभी चर्चा में छाए हुए हैं.
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 8/10
फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये है. दीपिका पादुकोण (पद्मावती), शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) और रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) के अलावा कई नामचीन सितारों ने फिल्म में अभिनय किया. एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको रणवीर और शाहिद से ज्यादा पैसे मिले? दीपिका ने हां में जवाब दिया. हालांकि उनका जवाब नंबर में नहीं था.
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 9/10
पहले आई खबरों के मुताबिक क‍हा जा रहा था कि रानी पद्मावती बनी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लीड किरदार को जीवंत बनाने के लिए  11 करोड़ रुपये की फीस दी गई है.
Advertisement
'पद्मावत' की सक्सेस के बाद दीपिका ने चखा राजस्थानी खाना, PHOTOS
  • 10/10
आपको बता दें कि यह फिल्म पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन करणी सेना के विरोध के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया और फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई.


Pictures: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement