scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...

जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
  • 1/8
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली तमिल फिल्म 'विसारनाई' की 2017 के ऑस्कर अवार्ड्स की फोरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में इंडिया की ओर से ऑफिशि‍यल एंट्री हो गई है. देश की कई फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म ने ऑस्कर नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है. राइटर एम. चंद्रा कुमार के नॉवेल 'लॉक अप' पर आधारित यह फिल्म असल जिंदगी की सच्चाई दिखाती है.
आइए जानें, एम. चंद्रा कुमार के लेखक बनने के पीछे की कहानी के बारे में...
जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
  • 2/8
1. कोयम्बटूर के ऑटो ड्राइवर एम. चंद्रकुमार को आंध्र प्रदेश पुलिस ने 13 दिनों तक कस्टडी में टॉर्चर किया था. साढ़े पांच माह जेल में रहने के बाद कुमार 1984 में रिहा हुए. 
जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
  • 3/8
2. 54 वर्षीय एम चंद्रकुमार ऑटो चंद्रन के रूप में ख्यात हैं और वे 6 किताबें लिख चुके हैं. कुमार अपने गुंटुर जेल के अनुभव पर ‘लॉक अप-2’ नॉवेल लिख रहे हैं.
Advertisement
जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
  • 4/8
3. 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने और परिवार से झगड़े के बाद कुमार घर से भाग गए और कई दिनों तक चेन्नई, मदुरै और तूतीकोरिन में रहे. इसके बाद आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के गुंटूर से 24 किमी दूर एक होटल में काम करने लगे.
जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
  • 5/8
4. बात 1983 की है जब उन्हें उनके तीन साथियों के साथ पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया और उसके बाद उनके ऊपर काफी अम्याचार किए.
जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
  • 6/8
5. यह सिलसिला 13 दिनों तक चलता रहा और पुलिस ने उन्हें  तब तक मारा जबतक कि उन लोगों ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया. 
जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
  • 7/8
6. पुलिस की बेरहमी से बचने के लिए कुमार और उनके साथियों ने गुनाह कबूल कर लिया और इसके बाद साढ़े पांच माह की सजा के बाद 1984 में जेल से रिहा कर दिया गया.
जानें Oscar जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...
  • 8/8
7. अपनी आपबीती को कुमार ने पन्नों पर 'लॉक अप' के रूप में उतारा और अब उनकी जिंदगी के उन दिनों को पर्दे पर उतरा गया है. यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर में जाएगी और लॉस एंजिलिस में 89वें एकेडमी अवॉर्ड में 'विसरनाई' फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में प्रदर्शित होगी.
Advertisement
Advertisement