करीना कपूर का आज 36वां जन्मदिन है और इस साल दिसंबर में वो अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. करीना ने अपने बेबी बंप के साथ रैंप वॉक किया, ऐड शूट किया, पार्टी अटेंड की. इस दौरान उनसे प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत सी बातें पूछी गईं और उन्होंने सबका बेबाक जवाब दिया है. इस शानदार एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए जानें उनके इस बोल्ड और डिफरेंट अंदाज को.
करीना के प्रेग्नेंट होने की खबर आते ही सब उनसे मैटरनिटी ब्रेक के बारे में पूछने लगे. करीना ने इस पर कहा, 'मैटरनिटी ब्रेक क्या होता है? बच्चे पैदा करना बहुत नॉर्मल सी बात है.''
लोग यह समझने लगे कि बेबो का फिल्मी करियर अब खत्म हो जाएगा. करीना ने इस पर करारा जवाब देते हुए कहा, 'इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाना बंद करें. प्रेग्नेंसी और मरे करियर का कोई लेना-देना नहीं है.'
करीना का मानना है कि मां बनना एक औरत के जीवन का सबसे सुखद लम्हा होता है. इसे बीमारी की तरह नहीं देखना चाहिए.
मैं अपने बेबी बंप को कभी नहीं छुपाऊंगी. जिंदगी के इस अवस्था में मैं बहुत खुश हूं.
मैं एक लड़की हूं और अगर मेरी लड़की होती है तो मैं बहुत खुश होऊंगी. मैंने अपने परिवार के लिए किसी बेटे से ज्यादा किया है.