बॉलीवुड में समय-समय पर ऐसी कई फिल्में बनीं, जिनमें कई 'बोल्ड सीन' फिल्माए गए. इनमें से कई फिल्मों ने बेजोड़ व कलात्मक फिल्मांकन की वजह से दर्शकों की तारीफें बटोरीं. कई फिल्में अर्द्धनग्न दृश्यों के कारण बुद्धिजीवियों की आलोचना का शिकार हुईं और 'सेंसर बोर्ड' की ओर उंगलियां उठीं. पर बॉलीवुड ने इस तरह की आपत्तियों को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह सीन तो कहानी की डिमांड है.
राजकपूर निर्देशित फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' साल 1985 में रिलीज हुई थी. रवीन्द्र जैन ने इस फिल्म के संगीत पर बहुत ज्यादा मेहनत की थी. इस फिल्म में मंदाकिनी ने भोली-भाली पहाड़न के रूप में गंगा का चरित्र निभाया.
ट्रेन पर बच्चे को स्तनपान कराने वाले दृश्य पर कई लोगों ने आपत्ति प्रकट की, जिसे यह कहकर खारिज कर दिया गया कि यह सीन फिल्म की मांग के अनुरूप है.
राजकपूर को फिल्म 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' का विषय बहुत पसंद था. दरअसल इस विषय को उन्होंने आरके फिल्म्स की स्थापना के समय में ही हासिल कर लिया था, हालांकि उन्होंने इस फिल्म का निर्माण बहुत बाद में किया.
'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' आरके बैनर के तले एकमात्र फिल्म थी, जिसमें राजकपूर के भाई शशि कपूर ने हीरो की भूमिका निभाई. वैसे राजकपूर की फिल्म आवारा में शशि कपूर बाल कलाकार शशिराज के नाम से अभिनय कर चुके थे.
दरअसल राजकपूर 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' को आवारा के बाद बनाना चाहते थे, क्योंकि यह एक ऐसी युवती की कहानी थी, जो देखने में सुंदर नहीं थी, लेकिन उसके कंठ में सरस्वती का वास था. उसकी मधुर आवाज सुनकर ही नायक उस पर मुग्ध हो जाता है.
लता मंगेशकर को जिन फिल्मों ने देशव्यापी लोकप्रियता दिलाई थी, उनमें राजकपूर की फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान था.
जीनत अमान के अनुसार 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' की नायिका की तलाश चल रही थी और वे राजकपूर की कल्पना के अनुरूप रूप धरकर उनसे मिलने पहुंचीं. दस्तक देने पर राजकपूर ने पूछा, 'कौन'? जीतन ने कहा, 'आपकी भावी नायिका'.
जीनत ने कहा कि राजकपूर अपने काम में एकदम खो जाते थे. 'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' की शूटिंग दो साल चली. इस दौरान पूना के उनके फॉर्म हाउस में जीनत की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी थीं.
'एक छोटी-सी लव स्टोरी' में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं.
'एक छोटी-सी लव स्टोरी' में मनीषा कोइराला ने मुख्य भूमिका निभाई है.
फिल्म में एक 15 वर्षीय किशोर और एक युवती के बीच एकतरफा वासनात्मक प्यार को फिल्माया गया है.
'एक छोटी-सी लव स्टोरी' 2002 में बनी फिल्म है, जिसका निर्देशन शशिलाल के. नायर ने किया है.
'बैंडिट क्वीन' फिल्म अपने कथानक के चलते कई आलोचनाओं की शिकार भी हुई.
फिल्म में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं, पर कहानी की मांग बताकर सभी आरोप खारिज कर दिए गए.
'बैंडिट क्वीन' फिल्म में फूलन देवी की भूमिका अभिनेत्री सीमा बिस्वास ने निभाई है.
वर्ष 1994 में बनी फिल्म 'बैंडिट क्वीन' दस्यु सुंदरी फूलन देवी के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था.
'कामसूत्र' फिल्म में बोल्ड सीन की भरमार है. कहानी के विषय के नाम पर इन्हें फिल्माया गया और पर्दे पर दिखाया गया.
1996 में बनी 'कामसूत्र' फिल्म में रेखा, सरिता चौधरी आदि कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई.
भले ही कामसूत्र' फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट के साथ प्रदर्शित किया गया, पर इसमें कई दृश्य एकदम उत्तेजक दृश्य हैं.
मीरा नायर निर्देशित 'कामसूत्र' फिल्म की कहानी कामसूत्र विषय पर आधारित है.
'फायर' के मुख्य कलाकार थे-दिलीप मेहता, जावेद जाफरी, नन्दिता दास, शबाना आज़मी, कुलभूषण खरबंदा आदि.
'फायर' 1996 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशक व पटकथा लेखन दीपा मेहता ने तैयार किया था.
'वाटर' फिल्म की कहानी बाल-विधवाओं के शोषण पर आधारित है.
'वाटर' टाइटल से बनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट में 'पानी' कोई मसला नहीं है.
फिल्म निर्देशक दीपा मेहता की चर्चित फिल्म 'वाटर' पर एक समय जमकर राजनीति हुई हुई है.
'जिस्म' फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन अमित सक्सेना ने किया था. 'जिस्म' में बिपासा बसु और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई है.
2003 में बनी फिल्म 'ख्वाहिश' को गोविंद मेनन ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में मल्लिका शेरावत व हिमांशु मलिक आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है.
'लव, सेक्स और धोखा' फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है.
'लव, सेक्स और धोखा' फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई.
'क्रुक' फिल्म में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं.
फिल्म में इमरान हाशमी और नेहा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है.
'क्रुक' बॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है.
मल्लिका ने अपने किरदार को सफल बनाने की हरसंभव कोशिश की है. उन्होंने एक खतरनाक सांप को किस भी किया है.
नाग-नागिन आदि की कहानी पर आधारित अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं. 'हिस्स' फिल्म में मल्लिका ने कई ऐसे बोल्ड सीन दिए हैं.
'हिस्स' फिल्म में मल्लिका ने एक इच्छाधारी नागिन की भूमिका अदा की है, जो अपने प्रेमी के अपहरणकर्ता से बदला लेना चाहती है. इसे एक अमेरिकन शिकारी पकड़ लेता है.
फिल्म 'हिस्स' को जेनिफर लिंच ने निर्देशित किया है.
'हिस्स' फिल्म में मल्लिका शेरावत, इरफ़ान खान, दिव्या दत्ता आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है.
'मिस्टर सिंह मिसेज मेहता' में विवाहेतर संबंधों को बहुत ही बारीकी से दिखाया गया है.
साथ ही उन्होंने अभिनेत्री अरुणा शील्ड्स को इस फ़िल्म के एक सीन में न्यूड भी दिखाया है.
प्रवेश की पहली फ़िल्म 'मिस्टर सिंह मिसेज मेहता' में विवाहेतर संबंधों को बहुत ही बारीकी से दिखाया गया है.
एक ऐसी लड़की जो अनिश्चित है और मध्यम वर्ग की नैतिकता में फंसी है और एक ऐसे आदमी के सामने नग्न होने से भी नहीं झिझकती जो कि उसका पति नहीं है.
प्रशांत नारायण और अरुणा ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है.
प्रवेश की पहली फ़िल्म 'मिस्टर सिंह मिसेज मेहता' में विवाहेतर संबंधों को बहुत ही बारीकी से दिखाया गया है.
'मर्डर' फिल्म विवाहेतर संबंध पर आधारित है, जिसमें कई आपत्तिजनक दृश्य हैं.
'मर्डर' फिल्म का संगीत निर्देशक अनु मलिक ने किया है.
'मर्डर' वर्ष 2004 में बनी फ़िल्म है, जिसमें अस्मित पटेल, मल्लिका शेरावत, इमरान हाशमी, कश्मीरा शाह आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है.