टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर कहर ढाने में लगी हुई हैं. निया अक्सर अपनी बोल्ड और ब्यूटीफुल फोटोज शेयर करती रहती हैं. ऐसे में उन्होंने अब अपनी मोनोक्रोम फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में वो ड्यूई लुक में नजर आ रही हैं. देखकर लगता है कि निया ने पूल में या बीच पर नहाने के बाद ये फोटोज क्लिक करवाई थीं. उनका स्मोकी मेकअप बहुत सुन्दर लग रहा है. निया के बाल और चेहरा भीगे हुए हैं और उनके एक्सप्रेशन कमाल हैं.
इन फोटोज को शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा, 'तुम जो भी करो, सोच कर करो.' ये फोटोज देखकर निया शर्मा के टीवी इंडस्ट्री के दोस्त उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. स्टार्स जैसे रवि दुबे, कुशाल टंडन, सायंतनी घोष, रुबीना दिलैक, विजेंद्र कुमेरिया ने निया के फोटोज पर कमेंट किया है.
बता दें कि इससे पहले भी निया शर्मा ने अपनी ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. ये फोटोज वायरल भी हुई थीं. इसके साथ ही वे लॉकडाउन के इस समय में पार्टी और क्लबिंग के अपने दिनों को खूब याद कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर कर इस बारे में बताया भी था.
निया शर्मा को सीरियल नागिन 4 में ब्रिंदा का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. ये शो लॉकडाउन में भी बंद होने जा रहा है. इस बात की जानकारी खुद प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दी थी और नागिन 4 की स्टारकास्ट से माफी भी मांगी थी. तब निया शर्मा ने एकता का सपोर्ट किया था और कहा था कि उनके औहदे के इंसान का माफी मांगना अच्छा नहीं लगता.
नागिन 4 के अलावा निया शर्मा ने जमाई राजा, एक हजारों में मेरी बहना है. इश्क में मरजावां जैसे सीरियलों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड में भी एकदम अलग रोल निभाकर सबके होश उड़ा दिया थे.