बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई की शादी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा संग धूमधाम से संपन्न हो गई. शादी के हर फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. उनकी शादी किसी फेयरी टेल से कम नहीं रही. अब चारू असोपा के गृह प्रवेश के वीडियो इंटरनेट पर छाए हैं.
सुष्मिता सेन की फैमिली ने नई दुल्हन चारू असोपा का बंगाली रीति रिवाज
से गृह प्रवेश कराया. सुष्मिता की मां ने उनकी आरती उतारी और बड़े ही प्यार
से अपनी बहू का गृह प्रवेश कराया. चारू की मां नीलम असोपा ने गृह प्रवेश के
वीडियो को अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें कि
रविवार को राजीव सेन ने अपनी गर्लफ्रेंड चारू असोपा के साथ हिंदू रीति
रिवाज से शादी की. शादी के जोड़े में राजीव और चारू परफेक्ट कपल लगे. शादी
के दिन चारू ने रेड कलर का लहंगा पहना था. वहीं राजीव ने क्रीम कलर की
शेरवानी और रेड दुप्ट्टा पहना था
शादी का जश्न 3 दिनों तक चला.
गोवा में शादी से पहले एंगेजमेंट सेरेमनी रखी गई थी. चारू ने व्हाइट कलर का
स्टनिंग गाउन पहना था. गोवा में सी-साइड वेन्यू के बैकड्रॉप में कपल की
सगाई हुई.
मालूम हो कि 16 जून को हिंदू रीति रिवाज से पहले राजीव
सेन और चारू असोपा ने 7 जून को कोर्ट मैरिज की थी. उनकी सीक्रेट वेडिंग ने
सभी को सरप्राइज कर दिया था.
कोर्ट मैरिज की तस्वीरें राजीव सेन और
चारू असोपा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थीं. कपल ने फोटो शेयर करते
हुए क्यूट कैप्शन लिखे थे.