scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

SWIMSUIT में नजर आई हरमन की सौम्या, सामने आया बोल्ड लुक

SWIMSUIT में नजर आई हरमन की सौम्या, सामने आया बोल्ड लुक
  • 1/7
कलर्स के पॉपुलर शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या का किरदार निभा रही टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. हाल ही में रुबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पूल साइड पर स्‍िवमसूट में नजर आ रहीं रुबिना दिलैक का अंदाज काफी दिलकश लग रहा है.
SWIMSUIT में नजर आई हरमन की सौम्या, सामने आया बोल्ड लुक
  • 2/7
टीवी की हॉट बहुओं में शुमार रूबीना दिलैक अपने बोल्ड और बिंदास अवतार के लिये जानी जाती हैं. रुबीना को कैमरे से खास दिल्लगी है, तभी तो सोशल मीडिया पर अपने एक से बढ़कर एक फोटोशूट से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
SWIMSUIT में नजर आई हरमन की सौम्या, सामने आया बोल्ड लुक
  • 3/7
रुबीना जीटीवी के पॉपुलर शो 'छोटी बहू' में राधिका के रोल से मशहूर हुई थीं. इस सीरियल के पार्ट-2 में भी रूबीना ने छोटी बहू का किरदार निभाया था.
Advertisement
SWIMSUIT में नजर आई हरमन की सौम्या, सामने आया बोल्ड लुक
  • 4/7
मिस शिमला रह चुकीं रुबीना टॉप-50 सेक्सी एशियन वीमेन लिस्ट में 11 नंबर पर काबिज रहीं.
SWIMSUIT में नजर आई हरमन की सौम्या, सामने आया बोल्ड लुक
  • 5/7
रुबीना कलर्स के पॉपुलर शो 'शक्ति- अस्तित्व के एहसास की' में सौम्या का किरदार निभा रही हैं. अपने अलग कॉन्सेप्ट की वजह से यह शो घर-घर में पसंद किया जा रहा है. रुबीना दिलैक को टीवी की 'किन्नर बहू' के नाम से भी जाना जाता है. यह शो TRP चार्ट पर अधिकतर टॉप-5 में शुमार रहता है.
SWIMSUIT में नजर आई हरमन की सौम्या, सामने आया बोल्ड लुक
  • 6/7
रुबीना ने सोनी के शो 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह-एक नई उम्मीद', 'देवों के देव...महादेव', 'जीनी और जुजू' में भी काम किया है.
SWIMSUIT में नजर आई हरमन की सौम्या, सामने आया बोल्ड लुक
  • 7/7
रुबीना टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को डेट कर रही हैं. खास बात ये है कि रुबीना के हॉट अंदाज को उनके बॉयफ्रेंड अभिनव कैमरे में कैप्चर किया करते हैं. अभिनव शुक्ला से पहले रुबीना अविनाश सचदेव के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement