बॉलीवुड एक्टर्स के हमशक्ल तो आपने कई बार देखे होंगे लेकिन एक्ट्रेस कटरीना कैफ की लुक एलाइक के बारे में सुना है क्या? अगर नहीं तो मिलिए सलोनी चोपड़ा से जो टीवी एक्ट्रेस हैं और ये सोशल मीडिया सेंशन भी हैं. सलोनी को उनके सोशल कैंपेन की वजह से भी जाना जाता है. सलोनी को पहली नजर में देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि वो कटरीना कैफ नहीं हैं.
सलोनी एमटीवी के शो गर्ल्स ऑन टॉप में नजर आई थीं. सलोनी चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.
सलोनी महिलाओं से जुड़े हर उस मुद्दे पर बात करती नजर आती हैं जिसे अकसर नजरंदाज कर दिया जाता है.
सलोनी के इंस्टा पर 259,000 फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर सलोनी के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं.
सलोनी ने हाल ही में ये फोटो करते हुए वुमन की सेक्सुएलिटी को और बढ़ावा देने की बात की है.
26 साल की सोनाली का जन्म साल 1991 में मुंबई में हुआ था.
सलोनी की फैमिली चंडीगढ़ से है और सलोनी को प्रियंका चोपड़ा बहुत पसंद हैं.