नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर दिया है. नेटफ्लिक्स जल्द ही नई फिल्मों और वेब शोज के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आएगा. इसकी नए प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में कई बढ़िया फिल्में और शोज हैं, जिनमें आपको एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिलने वाली हैं.
ऐसे में बहुत से वुमन सेंट्रिक कंटेंट को भी नेटफ्लिक्स ऑडियंस को परोसने वाला है. इसमें काजोल से लेकर भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर तक शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं-
बॉम्बे बेगम्स लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने इस वेब सीरीज को बनाया है. पूजा भट्ट स्टारर इस सीरीज में 5 पीढ़ियों की महिलाओं की कहानी को दिखाया जाएगा. इस सीरीज में पूजा भट्ट संग प्लाबिता बोर्थाकुर, शाशा गोस्वामी, अमृता सुभाष और आध्या आनंद हैं.
डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म में दो बहनों की लव-हेट रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा. साथ ही कहानी में दोनों लड़कियां कैसे अपनी-अपनी आजादी को पाती हैं ये भी देखना दिलचस्प होगा. इस फिल्म में भूमि और कोंकणा के साथ विक्रांत मैसी, अमोल पराशर और आमिर बशीर नजर आएंगे. फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर ने किया है और इसकी डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव हैं.
त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी
काजोल इस फिल्म से अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म के जरिए तीन महिलाओं की जिंदगी को दिखाया जाएगा. फिल्म में काजोल संग मिथिला पालकर, तन्वी आजमी और रेणुका शहाणे ने काम किया है. अजय देवगन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
गिन्नी वेड्स सनी
ये एक लव स्टोरी है, जिसमें यामी गौतम और विक्रांत मैसी नजर आएंगे. फिल्म में गिन्नी की जोड़ी सनी से बनती है, जिन्हें एक कराने में गिन्नी की मां जमीन-आसमान एक कर देती है. इस फलम को डायरेक्टर पुनीत खन्ना ने बनाया है.
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
भारत की कारगिल गर्ल कहलाने वाली एयर-फोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक नेट'फ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी नजर आएगी. डायरेक्टर शरण शर्मा के निर्देशन में बनी और करण जौहर द्वारा निर्मित गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल 12 अगस्त को स्ट्रीम होगी.
काली खुही
ये एक 10 साल की बच्ची शिवांगी की कहानी है, जिसे अपने परिवार के गांव को बचाना होगा. टेरी समुंद्र द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ रीवा अरोड़ा, शबाना आजमी और सत्यजीत मिश्रा नजर आएंगे.
मसाबा मसाबा
नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के खट्टे-मीठे रिश्ते पर ये शो आधारित है. इसमें फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की जिंदगी को दिखाया जाएगा. नीना और मसाबा साथ में धमाल करने आ रही हैं.
भाग बीनी भाग
स्वरा भास्कर स्टारर ये शो एक ऐसी लड़की के बारे में है, जो मुश्किलों में घिरी रहती है और जिसकी जिंदगी काफी उलझी हुई है.
बॉम्बे रोजफिल्म ऑक्टोबर में काम कर चुकी एक्ट्रेस गीतांजलि राव की एनिमेटेड फिल्म को भी नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है. इसे 2019 में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था.