scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो

ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो
  • 1/8
बॉलीवुड स‍िंगर नेहा कक्कड़ बॉयफ्रेंड ह‍िमांश कोहली संग ब्रेकअप के बाद कई मंच पर अपने द‍िल का दर्द बंया कर चुकी हैं. उन्होंने बीते द‍िनों सुपर डांसर शो में एक रोमांट‍िक ट्रैक सुनने के बाद इमोशनल होते हुए कहा था, "मैं बहुत दुखी हूं." शो के बाद नेहा के फैंस ने ह‍िमांश कोहली को सोशल मीड‍िया पर ट्रोल किया. इसके बाद नेहा कक्कड़ अपने एक्स बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में उतर आई हैं.
ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो
  • 2/8
नेहा कक्कड़ ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, "मैंने कई आर्ट‍िकल पढ़े, जो बहुत फेक और ड‍िस्टर्ब करने वाले हैं. मैंने कहा था कि दुखी हूं, ये नहीं कहा कि मुझे धोखा मिला है. अगर बात ईमानदारी की आती है तो वो बेस्ट है. आप सभी लोग उसे कसूरवार बनाना और गलत आरोप लगाना बंद करें. हम किसी की छवि को इस तरह खराब नहीं कर सकते हैं."
ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो
  • 3/8
बता दें कि नेहा ने ब्रेकअप के बाद ल‍िखा था, "मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग होते हैं. खैर सब कुछ गंवा कर होश में अब आए तो क्या किया. आज कुछ ज्यादा ही टूट गई. इसलिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई. मैंने अपना सब कुछ दिया और बदले में मिला..."

Advertisement
ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो
  • 4/8
नेहा ने कहा, "मैं शेयर भी नहीं कर सकती कि क्या मिला. मुझे पता है कि अब सब लोग इस बारे में बात करने लग जाएंगे. लोग मुझे जज करेंगे. पता नहीं लोग क्या बोलेंगे. कुछ तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं. लेकिन कोई बात नहीं यह सब सुनने की और सहने की मुझे आदत हो गई है."
ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो
  • 5/8
बता दें कई र‍ियल‍िटी शो में नेहा कक्कड़ ने ब्रेकअप के बाद मिले दर्द को दबे शब्दों में बताया. लेकिन अब अचानक नेहा एक्स बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में आ गई हैं, इसके पीछे असल वजह क्या है इसका तो खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन नेहा और ह‍िमांश के पैचअप की खबरें एक बार फिर जोरों पर हैं.


ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो
  • 6/8
नेहा कक्कड़ और ह‍िमांश कोहली का 4 साल लंबे र‍िलेशन के बाद बीते दिनों ब्रेकअप हो गया.
ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो
  • 7/8
वैसे नेहा के नए र‍िएक्शन के बाद फैंस हैरान होकर सोशल मीड‍िया पर उनसे पूछ रहे हैं कि पहले आपके खुद ब्रेकअप के बाद सबको उसका दर्द बनाया. अब खुद ही एक्स बॉयफ्रेंड का सपोर्ट कर रही हैं.
ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड के सपोर्ट में नेहा, कहा-उसे गलत मत कहो
  • 8/8
PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement