scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी

सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी
  • 1/7
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे अपने व‍िवादि‍त स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा वे अपने बयानों और सोशल मीडिया ट्रोलिंग की वजह से चर्चा में रही हैं. लेकिन इस बार तो ट्रोल्स ने हद कर दी है. भाबीजी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस को ट्रोलर्स ने रेप करने की धमकी तक दे डाली है. दरअसल, शिल्पा ने नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान का समर्थन किया था. जिसके बाद से एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.
सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी
  • 2/7
ट्रोलिंग पर बोलते हुए शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा- ''मैं इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. समय आ गया है कि अथॉरिटी कड़ा एक्शन लें और ऐसे लोगों को धर दबोचे जो महिलाओं पर हमले करते हैं. मैं इन लोगों को भी आंतकी बुलाती हूं. जिनके काम जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे गलत होते हैं.''

सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी
  • 3/7
उन्होंने कहा- ''पाजी ने क्या गलत कहा? लोग उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करना चाहते हैं. उन्होंने आतंकवाद को कहां सपोर्ट किया? मैं सहमत हूं कि वे अपने दोस्त इमरान खान के खिलाफ ना बोलकर शायद पॉलिटिकली सही होंगे, लेकिन आपको समझना होगा कि उन्होंने साथ में कई सालों तक खेला है. क्यों हर कोई उनके पीछे पड़ा है.''
Advertisement
सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी
  • 4/7
कपिल शर्मा शो से सिद्धू को बाहर किए जाने पर शिल्पा ने कहा- "मैं पूरी तरह से किसी पर बैन लगाने की घटना के खिलाफ हूं, जिसके विचार आपके साथ नहीं हैं. अफसोस की बात यह है कि CINTAA और दूसरी इंडस्ट्री भी इसमें समान रूप से उलझे हुए हैं. आप मुझे अपनी आजीविका कमाने के अधिकार से वंचित नहीं कर सकते.''

सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी
  • 5/7
''मैं टैलेंट के आधार पर, पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने के अधिकारों के लिए लड़ सकती हूं. मैं इस बैन कल्चर की शिकार रही हूं. इसलिए मैं जानती हूं कि इसमें क्या गलत है."
सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी
  • 6/7
बता दें, सिद्धू के पाकिस्तान के समर्थन करने के बाद हर तरफ से उनकी आलोचना हो रही है. उन्हें कपिल शर्मा शो से हटाए जाने की खबर है. मुंबई की फिल्म सिटी में उनकी एंट्री बैन किए जाने की मांग की गई है. फिल्मकार अशोक पंडित ने सलमान खान से सिद्धू को शो से बाहर करने की अपील की है. कपिल ने भी सिद्धू को सपोर्ट किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर #BoycottKapilSharmaShow और  #UnsubscribeSonyTV के बाद #BoycottKapilSharma ट्रेंड करने लगा.

सिद्धू का सपोर्ट करने पर शिल्पा शिंदे Troll, मिली रेप की धमकी
  • 7/7
क्या कहा था सिद्धू ने

सिद्धू ने कहा था, ''कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. ये एक बेहद कायराना हमला था. मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हिंसा को किसी भी तरीके से जायज नहीं ठहराया जा सकता. जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिए. भारत-पाकिस्तान के बीच मुद्दों का स्थायी समाधान खोजने की जरूरत है. इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती है. चंद लोगों की वजह से पूरे राष्ट्र (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.''

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement