scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शादी के बाद USA निकला ये जोड़ा, जानें कब होगा रिसेप्शन?

शादी के बाद USA निकला ये जोड़ा, जानें कब होगा रिसेप्शन?
  • 1/7
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने गुरुवार को गुपचुप तरीके से दिल्ली के वसंत विहार के गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज से शादी की. शादी के बाद ये कपल 10 मई की देर रात USA एक चैरिटी शो में शामिल होने के लिए रवाना हुआ. वे 4-5 दिन बाद भारत लौटेंगे. जिसके बाद न्यूलीवेड कपल रिसेप्शन पार्टी देगा.


शादी के बाद USA निकला ये जोड़ा, जानें कब होगा रिसेप्शन?
  • 2/7
सीक्रेट मैरिज का प्लान नेहा का था. वो अपनी शादी में सिर्फ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स को ही शामिल करना चाहती थीं.
शादी के बाद USA निकला ये जोड़ा, जानें कब होगा रिसेप्शन?
  • 3/7

शादी के बाद नेहा और अंगद ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी कर बताया- अपने बेस्ट फेंड से शादी करना दुनिया की सबसे अच्छी फीलिंग होती है और हम एक-दूसरे में प्यार पाकर बहुत खुशनसीब हैं. एक-दूसरे को जानने की यात्रा बहुत खूबसूरत रही है. इस साल की शुरुआत में शादी तय करने के बाद हमने दिल्ली में प्राइवेट आनंद कराज सेरेमनी में शादी कर ली.



Advertisement
शादी के बाद USA निकला ये जोड़ा, जानें कब होगा रिसेप्शन?
  • 4/7

बयान में आगे लिखा है- हम इस स्पेशल पल को अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ मुंबई में आने वाले कुछ हफ्तों में सेलिब्रेट करेंगे. हम पर इतना प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया. आप लोगों के आशीर्वाद ने इस दिन को और स्पेशल बना दिया.


शादी के बाद USA निकला ये जोड़ा, जानें कब होगा रिसेप्शन?
  • 5/7




शादी में क्रिकेटर अजय जडेजा, आशीष नेहरा और गौरव कपूर शामिल हुए.
शादी के बाद USA निकला ये जोड़ा, जानें कब होगा रिसेप्शन?
  • 6/7
नेहा ने शादी में पिंक लहंगा पहना था, जिसे फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे ने डिजाइन किया था.
शादी के बाद USA निकला ये जोड़ा, जानें कब होगा रिसेप्शन?
  • 7/7
अंगद से पहले नेहा का युवराज सिंह, स्क्वैश प्लेयर रित्विक भट्टाचार्य से अफेयर चर्चा में रहा है.
Advertisement
Advertisement