मैक्सिम मैगजीन के कवरपेज पर आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों की सूची में नरगिस फाखरी का भी नाम जुड़ गया है.
अमेरिकी ब्यूटी नरगिस फाखरी बॉलीवुड की नवीनतम और विवादों से घिरे रहने वाली हॉटेस्ट इम्पोर्ट है.
फिल्म रॉकस्टार में नरगिस की चर्चा उनके अभिनय के लिए कम, बल्कि उनकी सुंदरता के लिए ज्यादा हुई.
बॉलीवुड में हाल ही में एंट्री करने वाली नरगिस बोल्ड सीन देने में पीछे नहीं रहती है.
मशहूर किंगफिशर स्विम सूट कैलेंडर में अपनी अदाओं से एलिट क्लास को दीवाना बना चुकी हैं बोल्ड एंड ब्यूटीफूल नरगिस फाखरी.