'साउथ के स्टार नागा चैतन्य 23 नवंबर को 31 साल के हो गए. आधी रात को उन्होंने पत्नी समांथा संग केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
समांथा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर नागा को बर्थडे विश किया था. उन्होंने लिखा था- हैप्पी बर्थडे मेरे सबकुछ. मैं आशा नहीं करती बल्कि हर रोज प्रार्थना करती हूं कि भगवान आपको वो सब दे जो आपका दिल चाहता है.
नागा की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ट्विटर पर गुरुवार को #hbdnagachaitanya ट्रेंड कर रहा था.
नागा के बर्थडे के कुछ समय पहले ही उनकी आने वाली फिल्म सव्यसाची का पोस्टर भी रिलीज किया गया था.
इस साल 6 अक्टूबर को दोनों ने गोवा में शादी की थी.
इस शादी में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
इनकी शादी की देश में बहुत चर्चा रही थी. गहने, कपड़ों से लेकर रिसेप्शन पर बहुत खर्च किया गया था.
Pictures: Instagram/samantharuthprabhuoffl