scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक

इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 1/9
तापसी पन्नू की फिल्म मुल्क 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. इससे दो दिन पहले यानी 1 अगस्त को वे अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं. तापसी ने अपने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत बुरे दिन देखे हैं. एक समय पर उन्हें बैड लक हीरोइन कहा जाने लगा था.
इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 2/9
अपने शुरुआती करियर और स्ट्रगल के बारे में तापसी बताती हैं, "मैं कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग कर एक्सट्रा पॉकेट मनी जोड़ती थी. CAT की परीक्षा में 88% मार्क्स आए थे. एमबीए करने ही वाली थी कि फिल्म का ऑफर मिल गया. इसके बाद मैंने तीन फिल्मों में काम किया जो फ्लॉप रहीं.
इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 3/9
''मुझे फिल्मों में बैड लक लाने वाली कहा गया. आपको बता दूं, इन फिल्मों में बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने काम किया था. लेकिन फ्लॉप होने पर मुझपर Bad Luck लाने का आरोप लगाया गया था.''
Advertisement
इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 4/9
तापसी के मुताबिक "एक्टर्स मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं थे, क्योंकि मैं ए-लिस्ट एक्ट्रेस नहीं थी. प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्म के लिए फाइनल कर लिया, डेट भी फिक्स कर ली. लेकिन आखिरी मिनट पर मुझे मूवी से निकाल कर किसी बड़ी एक्ट्रेस को ले लिया था. एक्टर-एक्ट्रेस की एक-समान फीस तो दूर की बात है, मुझे तो बेसिक अमाउंट पाने के लिए भी लड़ना पड़ता था. लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रही हूं."
इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 5/9
पंजाबी फैमली से ताल्लुक रखने वाली तापसी पन्नू ने 2010 में  राघवेंद्र राव बनी तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वहीं, फिल्म चश्मे बद्दूर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 
इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 6/9
तापसी ने फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके साथ पब्लिकली छेड़छाड़ हो चुकी है. तापसी के मुताबिक "कुछ दिन पहले मैं दिल्ली में एक कीर्तन पर गई थी. भीड़ के बीच बैठीं तो मुझे एक आदमी ने पीछे से गलत इरादे से पकड़ने की कोशिश की. मैंने उसकी तरफ देखा भी नहीं. बस उसकी उंगली पकड़ी और ऐसे घुमाया कि वह दर्द से चिल्लाने लगा.
इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 7/9
गौरतलब है कि प‍िछले साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तापसी पन्नू का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में तापसी ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के साथ मिलकर बताया था कि कितना क्‍लीवेज दिखाना है सही'. 

इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 8/9
वीडियो की शुरुआत में तापसी और स्वरा महिलाओं को 'क्‍लीवेज' को कैसे छुपाया जाए पर कई सुझाव दे रही हैं. वह व्‍यंग्‍यात्‍मक तरीके से बताती हैं कि लड़कियों को गर्दन तक के कपड़े पहनने चाहिए. 
इस एक्ट्रेस संग हुई थी छेड़छाड़, ऐसे सिखाया था मनचले को सबक
  • 9/9
वीडियो में संदेश देते हुए तापसी कहती हैं कि हम महिलाए हैं और अपने इसी शरीर के साथ पैदा हुए हैं. स्‍वरा और तापसी ने बड़ी खूबसूरती से यह संदेश दिया कि यह हमारा शरीर है और हमें इसका जश्‍न मनाना चाहिए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement