तापसी के मुताबिक "एक्टर्स मेरे साथ काम करने को
तैयार नहीं थे, क्योंकि मैं ए-लिस्ट एक्ट्रेस नहीं थी. प्रोड्यूसर ने मुझे
फिल्म के लिए फाइनल कर लिया, डेट भी फिक्स कर ली. लेकिन आखिरी मिनट पर मुझे
मूवी से निकाल कर किसी बड़ी एक्ट्रेस को ले लिया था. एक्टर-एक्ट्रेस की
एक-समान फीस तो दूर की बात है, मुझे तो बेसिक अमाउंट पाने के लिए भी लड़ना
पड़ता था. लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रही हूं."