रविवार को लॉस एंजेल्स में आयोजित MTV वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड को माइली ने इस ड्रेस में होस्ट किया.
MTV वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड में बीबर गाने के बाद स्टेज पर ही रो पड़े वहीं माइली सायरस की ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा. इस दौरान किम कार्दशियां के पति कान्ये वेस्ट ने ऐलान किया कि वह साल 2020 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे.देखें अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीरें.
इस ड्रेस में माइली सायरस सतरंगी दिख रही हैं.
किम कार्दशियां के पति कान्ये वेस्ट ने ऐलान किया कि वह साल 2020 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे.
कान्ये ने 2009 में टेलर स्विफ्ट का माइक्रोफोन लेने के लिए माफी मांगी.
अपना गाना 'व्हाट डू यू मीन' गाने के बाद स्टेज पर ही जस्टिन बीबर रो पड़े.
माइली की यह ड्रेस भद्दी तो नहीं है लेकिन इस पर लिखे 'डू इट' का मतलब नहीं समझ आ रहा है.
अवॉर्ड शो को दमदार परफॉर्मेंसेज ने खास बना दिया.
टेलर स्विफ्ट गर्ल्स गैंग के साथ नजर आईं.
ट्विटर पर भिड़ने वाली टेलर स्विफ्ट और निकी मिनाज ने स्टेज पर साथ परफॉर्म कर सबको चौका दिया.
काले गाउन में पहुंची रिटा ओरा ने सबका ध्यान खींचा.
ब्रिटनी गोल्डेन कलर में चमकती नजर आईं.
किम कार्दशियां प्रेग्नेंट है. वह अपने पति कान्ये वेस्ट के साथ गाउन में नजर आईं.