नेटफ्लिक्स के पॉपुलर स्पैनिश सीरीज मनी हाईस्ट ने दुनियाभर के दर्शकों के बीच अपनी पहचान हासिल की. इस सीरीज के सभी कैरेक्टर्स फैंस को जुबानी याद है. इन्हीं में से एक कैरेक्टर हैं नैरोबी का. नैरोबी के किरदार में नजर आईं स्पैनिश एक्ट्रेस अल्बा फ्लोर्स आज देश-विदेश में पॉपुलर हैं. मनी हाईस्ट में उनका रफ एंड टफ लुक देखने के बाद अब उनका इंडियन लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जी हां, अल्बा साड़ी पहने और एक बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं. दरअसल उनकी यह तस्वीरें स्पैनिश फिल्म विसेंते फेरर (Vicente Ferrer) की है. इस फिल्म में भारत का अधिकांश हिस्सा दिखाया गया है.
फिल्म में अल्बा ने एक गांव की महिला शमीरा का किरदार निभाया है. मजेदार बात ये है कि फिल्म में वे फर्राटेदार तेलुगू भी बोलती नजर आईं है. मनी हाईस्ट और विसेंते फेरर में उनके दो बिल्कुल अलग लुक देखकर लोग हैरान हैं.
फिल्म के बारे में बात करें तो विसेंते फेरर 1969 के बैकग्राउंड पर बने एक आदमी की कहानी है, जो भारत के अनंतपुर क्षेत्र को गरीबी से मुक्त करना चाहता है. वह अनंतपुर के सूखे ओर धूल से भरी जमीन को उपजाऊ बनाना चाहता है. इसके लिए वह भारत आता है, अनंतपुर के लोगों से मिलता है, बड़े-बड़े अफसरों से इस विषय पर बात करता है.
यह फिल्म स्पेन में 2014 में रिलीज हुई थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिल्म का ट्रेलर और अल्बा फ्लोर्स का ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों को उनका इंडियन लुक पसंद आ रहा है.
इस स्पैनिश फिल्म में कई इंडियन एक्टर्स भी शामिल हैं. टेलीविजन के जाने-माने चेहरे अमित बहल भी इस फिल्म में हैं. वे फिल्म में इंदिरा गांधी के असिस्टेंट बने हैं. अमित के हालिया टीवी सीरियल्स में लाल इश्क, विक्रम बेताल की रहस्मय गाथा, इश्क में मरजांवा, नम: शामिल है.
मनी हाईस्ट की चर्चा करें तो यह स्पेन के रॉयल मिंट (जहां नोट की छपाई होती है) को लूटने की साजिश पर बनी है. सीरीज का असली नाम- लकासा डी पपेल (कागज का महल) है. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं.
दोनों ही सीजंस को लोगों ने काफी पसंद किया और अब इसके तीसरे सीजन का दर्शकों को इंतजार है.
(Photo Credit: Intsgram & Youtube grab)