scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस

मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस
  • 1/8
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स उशोशी सेनगुप्ता के साथ 18 जून की रात को उनकी जिंदगी की सबसे भयावह घटना हुई. उशोशी के साथ 6 लड़कों ने बदतमीजी और मारपीट की. दिल दहला देने वाली इस घटना ने उशोशी को चौंका दिया है. अपनी इस आपबीती को फेसबुक के जरिए शेयर कर उशोशी चर्चा में हैं. पुलिस महकमा मामले की जांच में जुटा है. उशोशी ने आज तक से बातचीत में 18 जून की उस दिल दहला देने वाली घटना की एक एक डिटेल शेयर की है. घटना पश्चिम बंगाल में कोलकाता की है.
मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस
  • 2/8
उशोशी ने कहा- उस दिन रात को हुई वो घटना मेरे साथ नहीं बल्कि मेरे ड्राइवर के साथ हुई. मैंने काम खत्म करके रात 11.30 बजे कैब ली, तभी दो लड़के बाइक से आए और वे मेरी कैब से भिड़ गए.

मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस
  • 3/8
उशोशी ने बताया, इसके बाद वो दोनों आपस में बहस करने लगे. तब तक मैं और मेरी दोस्त पीछे बैठे थे. हमें नहीं लगा था कि मामला इतना गंभीर हो जाएगा. तभी अचानक 2 से 10-12 लड़के हो गए. फिर वे मेरे ड्राइवर को बाहर निकालकर पीटने लगे.
Advertisement
मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस
  • 4/8
उशोशी ने बताया, उस वक्त मैं बीच में आई. मैं गाड़ी से बाहर निकली और मैंने उन लड़कों का वीडियो बनाना शुरू किया. मैंने उनसे पूछा कि आप ड्राइवर को कैसे मार सकते हो? आप लोगों का हेलमेट कहां है? लेकिन वो लोग मेरे ड्राइवर की गलती बताने लगे.
मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस
  • 5/8
उशोशी ने बताया, मामला गंभीर होते चला गया. फिर मैं पुलिस के पास गई. ग्राउंड लेवल पर पुलिस का ऐसा रवैया देखना चौंकाने वाला था.पुलिस वाले ने कहा कि ये एरिया हमारे अंडर नहीं आता, आप भवानीपुर थाने जाइए. भवानीपुर की पुलिस फिर वहां आई.
मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस
  • 6/8
पुलिस अधिकारी ने भवानीपुर थाने फोन किया. लेकिन जब तक वहां ऑफिसर्स आते आरोपी भाग निकले. उशोशी को लगा कि मामला यहां खत्म हो गया. मगर आरोपियों ने हमारी गाड़ी को फॉलो किया. जब मैं अपनी दोस्त को ड्रॉप कर रही थी तो 4-5 वहीं लड़के बाइक पर आए और उन्होंने पत्थर मारकर गाड़ी तोड़ दी.
मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस
  • 7/8
एक लड़के उशोशी को गाड़ी से बाहर खींचने की कोशिश की. क्योंकि वो बनाए गए वीडियो को डिलीट करना चाहता था. उशोशी ने कहा, वे मेरे फोन को तोड़ने की कोशिश करने लगे. फिर मैं चिल्लाई तो वहां लोग जमा हुए, फिर वे लोग वहां से निकले.
मॉडल से बदतमीजी, गाड़ी से खींच रहे थे लड़के; एरिया में उलझी थी पुलिस
  • 8/8
पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स उशोशी सेनगुप्ता का कहना है कि ये हम सभी के लिए हैरेसमेंट है. ये मेरे शहर में मेरे लोगों की सुरक्षा के बारे में है. बता दें, पुलिस ने पूर्व मिस इंडिया से छेड़छाड़ मामले में 7 लोगों को गिफ्तार किया है. छेड़छाड़ और बदतमीजी का वीडिया वायरल हो रहा है.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement