एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन इस लॉकडाउन में मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं. फिटनेस आइडल मिलिंद घर में भी अपनी फिटनेस बरकरार रख रहे हैं. लेकिन इस बीच वे पुराने दिनों को भी मिस कर रहे हैं जब बाहर निकलने और घूमने फिरने की आजादी थी. मिलिंद ने पत्नी अंकिता कोंवर संग कुछ फोटोज शेयर की है, जिनमें दोनों खुले आसमान के नीचे नजर आ रहे हैं.
पहली फोटो मुंबई में आधीरात की है. वहीं दूसरी फोटो हैदराबाद के हाइवे की है जब अंकिता संग उन्होंने नंगे पैर दौड़ लगाई थी. वहीं तीसरी फोटो कोलकाता की है, जब दोनों हाथ में हाथ लिए घूम रहे थे.
मिलिंद ने फोटोज साझा कर अपने इन पुराने दिनों के बारे में बताया. साथ ही फैंस से भी पूछा कि वे इस वक्त आउटडोर की कौन सी जगह या अनुभव सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले अंकिता ने भी मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. इसमें वे बीच पर रनिंग करती नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वे दौड़ना मिस कर रही हैं.
बता दें मिलिंद और अंकिता दोनों ही फिटनेस लवर्स हैं. मिलिंद कई स्पोर्ट एक्टिविटीज का प्रतिनिधित्व भी करते हैं. वहीं अंकिता भी स्पोर्ट्स में भाग लेती रहती हैं.
इन दिनों मिलिंद अंकिता और अपनी मां के साथ एंजॉय कर रहे हैं. दोनों के अलावा मिलिंद की मां भी सेहतमंद हैं. अंकिता ने कुछ समय पहले एक वीडियो भी शेयर किया था.
मिलिंद सोमन की बात करें तो हाल ही में वे वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स में नजर आए थे. इसमें उन्होंने कुछ इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं. वैसे मिलिंद और अंकिता किसी ना किसी वजह से हमेशा खबरों में रहते हैं.