टीवी सीरियल साईं बाबा और मेरे साईं-श्रद्धा और सबुरी में लीड किरदार निभा रहे एक्टर को देखकर लगता है कि वो रियल लाइफ में भी वैसे ही हैं. लेकिन पर्दे पर साईं बाबा की शानदार भूमिका निभाने वाले एक्टर का नाम अबीर सूफी है.
हालांकि अबीर सूफी का रियल नाम है वैभव सारस्वत, जिसे उन्होंने खुद बदलकर अबीर सूफी कर दिया था. अबीर की रियल लाइफ भी एक कॉमन पर्सन की तरह हैं, हालांकि उन्हें साईं के किरदार में देखकर फैंस भक्तिभाव से भर जाते हैं.