एक्ट्रेस चारु असोपा काफी ट्रेडिशनल हैं. वो हर फंक्शन को दिल से मनाती है. 27 मार्च को गणगौर का त्योहार मनाया गया. चारु असोपा ने भी गणगौर मनाई. शादी के बाद ये उनकी पहली गणगौर है.
सोशल मीडिया पर गौरा मां की पूजा करते हुए चारु ने कई फोटोज शेयर कीं.
फोटोज में चारु बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखीं. लॉकडाउन में चारु ने
गणगौर का त्योहार खूब जोर-शोर से मनाया.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत
में चारु ने पहली गणगौर के बारे बात करते हुए कहा- '21 दिनों के लॉकडाउन के
कारण में घर से बाहर नहीं जा पा रही तो घर को सजाने के लिए मेरे पास कुछ
भी नहीं था. इसलिए घास की जगह मैंने ज्वार का इस्तेमाल किया पूजा में.'
'सौभाग्य
से मेरी मां ने कोरोना वायरस के फैलने से पहले ही बीकानेर से गणगौर के लिए
जरुरी सामान भेज दिया था. मीठा नहीं था मेरे पास तो मैंने घर पर ही प्रसाद
बनाया.'
गणगौर के बारे में बात करते हुए आगे चारु ने कहा-
'गणगौर का त्योहार राजस्थान में मनाया जाता है. इसे शादीशुदा और कुंवारी
दोनों ही लड़कियां सेलिब्रेट करती हैं. इसमें पार्वती और शिव की पूजा की
जाती है.'
'शादी के बाद ये मेरी पहली गणगौर थी. इसलिए मैंने एक
सुंदर सी लाल साड़ी पहनी. जैसा की लॉकडाउन के चलते घर में कोई बड़ा बुजुर्ग
नहीं था तो मैंने फोन पर पूछ-पूछ कर सारे काम किए. राजीव ने इसमें मेरी
बहुत मदद की.'