scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं जायरा वसीम की ऑनस्क्रीन मां

रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं जायरा वसीम की ऑनस्क्रीन मां
  • 1/7
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार के लिए आमिर खान और इंसिया नाम का किरदार अदा कर रहीं जायरा वसीम खूब सराहना बटोर रही हैं. फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में एक एक्टर ऐसा भी है जो गहराई से देखने पर फिल्म का असल सुपरस्टार जान पड़ता है. ये स्टार है इंसिया की मां. इंसिया के सिंगर बनने के सपने को पूरा करने में मदद करती उसकी मां नजमा का किरदार बहुत दमदार है. इस किरदार को अदा करने वाली एक्ट्रेस हैं मेहर विज.
रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं जायरा वसीम की ऑनस्क्रीन मां
  • 2/7
सीक्रेट सुपरस्टार की सक्सेस का जितना श्रेय आमिर खान और जायरा वसीम को जाता है उतना ही क्रेडिट मेहर विज को देना भी बनता है. जिस संजीदगी और सादगी से उन्होंने एक आम हाउस वाइफ के किरदार में रहते हुए बेटी के सपने को पूरा करने में मदद की है वो काबिल ए तारीफ है. बड़े पर्दे पर दूसरी बार मां के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने वाली 31 साल की मेहर विज को इस तरह के मां का किरदार करने में बिलकुल भी गुरेज नहीं है. आइए जाने अपने किरदार और सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म को लेकर क्या कहना है इस अदाकारा का.
रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं जायरा वसीम की ऑनस्क्रीन मां
  • 3/7
मेहर व‍िज सीक्रेट सुपरस्टार से पहले सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी की मां किरदार के किरदार भी अदा कर चुकी हैं. दोबारा से मां के किरदार में नजर आना मेहर व‍िज की इमेज को बॉलीवुड एक तरह से टाइपकास्ट करेक्टर का टैग दे सकता है. लेकिन इस पर मेहर ने एक ग्रुप इंटरव्यू में कहा कि वह‍ टाइपकास्ट या अपने किरदार को दोहराने से नहीं डरती.
Advertisement
रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं जायरा वसीम की ऑनस्क्रीन मां
  • 4/7
मेहर विज ने कहा कि आज ऑडियंस बहुत समझदार है. उन्होंने कहा- हम यहां इडस्ट्री में कई तरह के किरदार करने के लिए आए हैं. अगर आज मैं मां का किरदार कर रही हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अागे चलकर भी मां के किरदार में ही नजर आने वाली हूं. हो सकता है कल मैं एक कॉमेडी किरदार में दिखूं.
रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं जायरा वसीम की ऑनस्क्रीन मां
  • 5/7
आमिर खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म में काम करने पर फिल्म के बाकी कलाकारों को भी एक अलग पहचान मिलने लगती है, इस बात पर मेहर ने सह‍मति जताते हुए कहा, फिल्म को अकेले आगे लेकर नहीं ले जाया जा सकता. अगर इस फिल्म में आमिर खान नहीं होते तो शायद फिल्म को इतनी बड़ी कामयाबी नहीं मिलती. लोग आमिर खान को देखने के लिए फिल्म देखने आ रहे हैं.
रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं जायरा वसीम की ऑनस्क्रीन मां
  • 6/7
फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाने को लेकर मेहर ने इसका पूरा श्रेय डायरेक्टर अद्वैत चंदन को दिया. मेहर ने बताया कि इस किरदार को बहुत ही बेहतरीन अंदाज से लिखा और फिल्माया गया था. यहां तक कि घरेलू हिंसा वाले सीन्स को भी डरावना ना दिखाते हुए बेहतरीन अंदाज में फिल्माया.
रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस हैं जायरा वसीम की ऑनस्क्रीन मां
  • 7/7
बता दें 31 साल की मेहर को चाहे आपने ऑन स्क्रीन एक आम मां के किरदार में देखा होगा लेकिन रियल लाइफ में मेहर बेहद स्टाइलिश और कूल लुक में नजर आने वाली लड़की हैं. उनका स्टाइलिश अंदाज उनकी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement