scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये है बॉलीवुड हसीनाओं की नई पौध

ये है बॉलीवुड हसीनाओं की नई पौध
  • 1/6
बॉलीवुड की नई हसीनाओं की पौध में चेरी मार्दिया नया नाम है. वे विनोद बच्‍चन की फिल्‍म 'जिगरिया' के साथ बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं. फिल्‍मों से पहले चेरी एड फिल्‍म, सीरियल और थिएटर में भी किस्‍मत आजमा चुकी हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट मार्दिया हिसाब-किताब का काम छोड़कर फिल्‍मों की दुनिया में आई हैं.
ये है बॉलीवुड हसीनाओं की नई पौध
  • 2/6
गीतांजलि थापा ने पिछले साल बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था. उन्‍होंने सिर्फ तीन फिल्‍में की हैं, लेकिन इनमें से एक भी रिलीज नहीं हो सकी. अब वे एक इंटरनेशनल प्रोजेक्‍ट 'टाइगर्स' का हिस्‍सा बनी हैं. यह फिल्‍म ऑस्‍कर विजेता डायरेक्‍टर डेनिस टैनोविच बना रहे हैं. पाकिस्‍तान आधारित इस थ्रि‍लर ड्रामा में वे सेल्‍समैन अयान (इमरान हाशमी) की बीवी जैनब के किरदार में हैं.
ये है बॉलीवुड हसीनाओं की नई पौध
  • 3/6
एयरटेल के एड में बॉस और पत्‍नी का रोल निभाने वाली मधुरिमा तुली की लॉटरी लग गई है. वह 'बेबी' फिल्‍म में अक्षय कुमार की बीवी बनकर आ रही हैं. फिल्‍म में अक्षय कुमार अंडरकवर एजेंट बने हैं. मधुरिमा ने 2004 में साउथ की फिल्‍मों से करयिर शुरू किया था. मधुरिमा इन दिनों 'कुमकुम भाग्‍य' सीरियल में तनु के रोल में नजर आ रही हैं.
Advertisement
ये है बॉलीवुड हसीनाओं की नई पौध
  • 4/6
साएशा दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन हैं. वह अजय देवगन की फिल्‍म 'शि‍वाय' के साथ बॉलीवुड में करियर शुरू करने जा रही हैं. साएशा सायरा के भाई शाहीन अहमद की नातिन और सुमित सहगल की बेटी हैं.
ये है बॉलीवुड हसीनाओं की नई पौध
  • 5/6
श्रेया नारायण भारत के पहले राष्‍ट्रपति डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद की पड़पोती हैं. श्रेया जल्‍द ही 'सुपर नानी' में नजर आने वाली हैं. वह इससे पहले 'साहेब बीवी और गैंगस्‍टर' व 'रॉकस्‍टार' में नजर आ चुकी हैं. वे थिएटर से टीवी इंडस्‍ट्री में आई थीं. श्रेया की झोली में तिग्‍मांशु धूलिया की फिल्‍म 'यारा' भी है.
ये है बॉलीवुड हसीनाओं की नई पौध
  • 6/6
आयशा कपूर ने 2005 में संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'ब्‍लैक' में रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभाया था. उस समय वह 11 साल की थीं. आयशा को शेखर कपूर की फिल्‍म 'पानी' में लीड रोल के लिए चुना गया है. फिल्‍म में उनके हीरो सुशांत सिंह राजपूत होंगे. 'पानी' को फ्यूचरिस्‍टि‍क प्रेम कहानी बताया जा रहा है. आयशा इससे पहले 2009 में पीयूष झा की फिल्‍म 'सिकंदर' में कश्‍मीरी लड़की का रोल प्‍ले कर चुकी हैं. आयशा की मां जर्मन मूल की हैं, जबकि पिता भारतीय बिजनेसमैन हैं.
Advertisement
Advertisement