scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक

दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक
  • 1/8
बॉलीवुड के सबसे महान और बेमिसाल एक्टर्स में से एक इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुंबई के अस्पताल में उन्हें कोलन इन्फेक्शन के चलते भर्ती करवाया गया था. वहीं इरफान खान ने अपनी आखिरी सांस भी की. इस दौरान उनके साथ उनका परिवार मौजूद था. इरफान के जाने से उनके परिवार सहित फिल्म इंडस्ट्री और देश-दुनिया के फैन्स के बीच गम का माहौल है. हम आपको उनके परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं.
दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक
  • 2/8
इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान में हुआ था. वे सईदा बेगम और शहजादे यासीन अली खान के बेटे थे.

वे जमीनदारों के परिवार से थे. उनके तीन बहन-भाई हैं, जिनके नाम हैं सलमान खान, इमरान खान और रुखसाना बेगम.
दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक
  • 3/8
इरफान बचपन से क्रिकेट में अच्छे थे लेकिन उन्होंने बाद में एक्टिंग करने का फैसला किया. उन्होंने स्कॉलरशिप पर दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई कि. वहीं उनकी मुलाकात सुतपा सिकदर से हुई.
Advertisement
दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक
  • 4/8
साथ में पढ़ते हुए दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और 25 फरवरी 1995 को इरफान खान और सुतपा सिकदर ने शादी कर ली. वे अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा बातें नहीं किया करते थे.

दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक
  • 5/8
इरफान और सुतपा के दो बेटे हैं. उनके बड़े बेटे का नाम बाबिल खान है और छोटे बेटे का नाम अयान खान है.
दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक
  • 6/8
इरफान के बेटे बाबिल खान लंदन की पढ़ाई करते हैं. वे फिलहाल कोरोना वायरस के फैलने की वजह से मुंबई आए हुए थे और अपने माता-पिता के साथ रहते थे.
दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक
  • 7/8
सुतपा और इरफान फिल्म इंडस्ट्री के उन परफेक्ट कपल्स में से थे. दोनों एक दूसरे के साथ हर अच्छे और बुरे समय में खड़े रहते थे. सुतपा ने एक बार बताया था कि कैसे इरफान अपने बच्चों के साथ कितनी गहराई से जुड़े हैं.
दो बेटों के पिता थे इरफान खान, जमींदारों के खानदान से रहा ताल्लुक
  • 8/8
उन्होंने बताया था कि इरफान अन्य पिता जैसे नहीं है. वो अपने बच्चों को समझते हैं, उनके मूड और अन्य चीजों को समझते हैं.उनसे हर तरह से जुड़ने की कोशिश में रहते हैं.
Advertisement
Advertisement