महाभारत सीरियल में कई कलाकारों ने काम किया था और सभी ने दर्शकों के दिल में अलग जगह भी बनाई. ऐसा ही एक अहम किरदार था अभिमन्यु का, वही अभिमन्यु जिसने कुरुक्षेत्र में कौरवों के खिलाफ कम उम्र में ही साहस की पराकाष्ठा दिखाई थी.
जिस किरदार को देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे, उस किरदार को एक्टर मयूर राज वर्मा ने प्ले किया था. बी आर चोपड़ा की महाभारत में मयूर अभिमन्यु बने थे. उनके काम को काफी सराहा गया था.
दूसरे कलाकारों की ही तरह मयूर को भी अभिमन्यु के चलते जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीता था.
बता दें कि मयूर वर्मा उन कलाकारों में शुमार हैं जो इतने सफल शो करने के बाद गायब हो गए. एक्टर ने महाभारत के बाद किसी भी बड़े सीरियल या फिल्म में काम नहीं किया. महाभारत से पहले जरूर उनकी एक अलग पहचान थी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मयूर वर्मा ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में काम किया था. वो फिल्म में अमिताभ के बचपन का रोल प्ले करते थे. फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में मयूर वर्मा अमिताभ बच्चन के रोल में थे.
इसके बाद मयूर चाइल्ड आर्टिस्ट की श्रेणी में सबसे ज्यादा कमाने वाले इंसान बन गए. उन्होंने अमिताभ की लगभग सभी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया.
महाभारत के बाद मयूर वर्मा छोटे और बड़े पर्दे से दूर हो गए. खबरों के मुताबिक मयूर वेल्स में पत्नी के साथ ‘इंडियाना' नाम का एक रेस्त्रां चलाते हैं. एक सफल एक्टर के बाद उन्होंने बतौर एक सफल बिजनेसमैन अपनी जिंदगी की दूसरी पारी शुरू की है.