scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती

कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 1/10
बीआर चोपड़ा की महाभारत में कुंती के रोल में दिखी एक्ट्रेस नाजनीन एक वक्त लाइमलाइट में थीं. अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा नाजनीन अपने ग्लैमरस लुक को लेकर भी छाई रहती थीं. उन दिनों वे इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में शामिल थीं.
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 2/10
नाजनीत 70s और 80s में फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय थीं. डायरेक्टर सत्येन बोस के असिस्टेंट से एक पार्टी में मिलने के बाद नाजनीन को फिल्म सारेगामापा में कास्ट किया गया था. ये फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी.
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 3/10
इसके बाद नाजनीन कई हिट फिल्मों में नजर आईं. वे कोरा कागज, चलते चलते, दिलदार जैसी हिट मूवी में दिखी. नाजनीन के पिता प्रिंटिंग प्रेस के मालिक थे.
Advertisement
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 4/10
नाजनीन ने सत्येन बोस की 2 और फिल्में भी साइन की थीं. लेकिन वे कभी बन ही नहीं पाई. लेकिन दिग्गज डायरेक्टर ने नाजनीन के करियर को सेट करने में उनकी काफी मदद की.
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 5/10
सत्येन बोस चाहते थे कि नाजनीन अपना स्क्रीन नाम बदले. इसके लिए नाजनीन को सुपर्णा से लेकर सोनाली तक ऑप्शन दिए गए. लेकिन नाजनीन ने अपनी आइडेंडिटी को बदलने से मना कर दिया था.
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 6/10

फिल्म कोरा कागज में नाजनीन के काम की खूब सराहना हुई. इस मूवी में नाजनीन ने जया बच्चन की बहन का रोल प्ले किया था. कोरा कागज के बाद नाजनीन को कई फिल्मों के ऑफर मिले.
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 7/10
लेकिन हर कोई उन्हें बहन का रोल ही ऑफर करता. नाजनीन ने इन सभी रोल्स को ठुकरा दिया था. वे लीडिंग लेडी बनना चाहती थीं. नाजनीन कई बी क्लास फिल्मों में लीड रोल निभा रही थीं.
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 8/10

नाजनीन के फिल्मी करियर की बात करें तो चलते चलते में उनके बोल्ड अवतार को कौन भूल सकता है. इस मूवी ने नाजनीन ने बिकिनी पहनी थी. नाजनीन के ग्लैमरस लुक की खूब चर्चा हुई थी.
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 9/10
नाजनीन ने फौजी, निर्दोष, दो उस्ताद, खुदा कसम, वक्त की दीवार, बिन फेरे हम तेरे, ओ बेवफा, आदमखोर जैसी मूवी में काम किया है. टीवी पर नाजनीन ने महाभारत से शुरुआत की थी. वे इस शो में कुंती बनी थीं.


Advertisement
कभी बिकिनी पहन बटोरी थी सुर्खियां, इंडस्ट्री से गायब महाभारत की कुंती
  • 10/10
महाभारत के बाद से नाजनीन को पर्दे पर नहीं देखा गया. आजकल वे कहां हैं और क्या कर रही हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
Advertisement
Advertisement