scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एक जमाने में आत्महत्या करना चाहता था ये एक्टर, ऐसे बदली पूरी जिंदगी

एक जमाने में आत्महत्या करना चाहता था ये एक्टर, ऐसे बदली पूरी जिंदगी
  • 1/7
बॉलीवुड में जब भी मंझे हुए कलाकारों की गिनती की जाती है तो उस में मनोज बाजपेयी का नाम आना लाजिमी होता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से अपने ने लिए ऐसा मुकाम हासिल किया है, जहां किसी के लिए पहुंचना काफी मुश्किल है. मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
एक जमाने में आत्महत्या करना चाहता था ये एक्टर, ऐसे बदली पूरी जिंदगी
  • 2/7
मनोज बाजपेयी जिस मुकाम पर आज खड़े दिखते हैं, वो हमेशा से ही ऐसी स्थिति में नहीं थे. एक जमाना ऐसा भी था जब मनोज बाजपेयी को कोई भाव नहीं देता था. एक्टिंग तो दूर, उनको एक्टिंग इंस्टीट्यूट तक में एडमिशन नहीं मिल पाता था.

एक जमाने में आत्महत्या करना चाहता था ये एक्टर, ऐसे बदली पूरी जिंदगी
  • 3/7
हम बात कर रहे हैं नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की जहां से कई बड़े सितारे एक्टिंग सीख कर निकले हैं. लेकिन मनोज बाजपेयी को ये सुनहरा मौका नहीं मिल पाया. उन्होंने तीन बार एडमिशन की कोशिश की लेकिन हर बार हाथ लगी सिर्फ असफलता.
Advertisement
एक जमाने में आत्महत्या करना चाहता था ये एक्टर, ऐसे बदली पूरी जिंदगी
  • 4/7
खुद मनोज बाजपेयी अपने इन दिनों के बारे में बताते हैं. उन्होंने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि बार-बार मिल रहे रिजेक्शन के चलते वो काफी टूट गए थे. वो इतने कमजोर पड़ गए थे कि उन्हें आत्महत्या तक के ख्याल आने लगे थे. जी हां आत्महत्या क्योंकि उस समय मनोज बाजपेयी की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा बेहतर नहीं थी.
एक जमाने में आत्महत्या करना चाहता था ये एक्टर, ऐसे बदली पूरी जिंदगी
  • 5/7
जब मनोज बाजपेयी दिल्ली में पढ़ाई करते थे, तब उन्हें अपने पिताजी से महीने के मात्र 200 रुपये मिलते थे. उन्हें उन कम रुपयों में ही अपना पूरा महीना काटना होता था. लेकिन मनोज बाजपेयी ने वो संघर्ष किया, उन्होंने हर उस रिजेक्शन को सहन किया. फिर उनकी जिंदगी में दस्तक दी बैरी जॉन ने.

बता दें कि बैरी जोन एक एक्टिंग कोच हैं. मनोज बाजपेयी ने अपने दोस्त के कहने पर बैरी जोन की वर्कशॉप अटेंड की थी. उसके बाद मनोज बाजपेयी की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. वो उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.
एक जमाने में आत्महत्या करना चाहता था ये एक्टर, ऐसे बदली पूरी जिंदगी
  • 6/7
बैरी जोन की वर्कशॉप के बाद चौथी बार मनोज बाजपेयी ने  नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अप्लाई किया और इस बार उन्हें वहां टीचर के रूप में काम करने का मौका मिला. उन्हें टीचर का पद ऑफर किया गया.
एक जमाने में आत्महत्या करना चाहता था ये एक्टर, ऐसे बदली पूरी जिंदगी
  • 7/7
फिर मनोज बाजपेयी ने कई फिल्मों में बतौर सहकलाकार काम किया. लेकिन उनके हुनर को पहचान दिलवाई राम गोपाल वर्मा ने जिन्होंने उन्हें फिल्म सत्या दी. उस फिल्म के लिए मनोज बाजपेयी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड तक मिला था. इसके बाद मनोज बाजपेयी का करियर दौड़ पड़ा और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उन्होंने डिजिटल दुनिया में भी कदम रखा है. द फैमिली मैन के  बाद वो Mrs. Serial Killer में भी नजर आने वाले हैं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement