scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें

संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें
  • 1/7
मनीषा कोइराला संजय दत्त की बायोपिक में नरगिस दत्त का रोल निभा रही हैं. फिल्म से उनका पहला लुक लीक हुआ है. तस्वीर में एक्ट्रेस का लुक काफी हद तक नगरिस से मिलता-जुलता नजर आ रहा है. वह यंग नरगिस के लुक को दर्शाती दिख रही हैं.
संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें
  • 2/7
लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब मनीषा 90 की नंबर वन एक्ट्रेस रहीं. उन्होंने फिल्म डियर माया से कमबैक किया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं. संजय की बायोपिक में नरगिस का किरदार उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकता है.
संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें
  • 3/7
इस बायोपिक को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में संजू बाबा का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं.

Advertisement
संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें
  • 4/7
रणबीर के पहले लुक ने भी फैंस को काफी चौंकाया था. वह हूबहू संजय दत्त की तरह लग रहे हैं. उनका हेयरस्टाइल, मूंछे और अंदाज एकदम संजय की कॉपी लग रहा है. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. 

संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें
  • 5/7
फैंस ने रणबीर के लुक का काफी सराहना की है. एक्टर ने संजय की तरह दिखने के लिए अपने रोल पर काफी मेहनत की है. यह फिल्म मनीषा कोइराला की तरह ही रणबीर के करियर का भी ये टर्निंग प्वॉइंट साबित होने का दम रखती है.

संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें
  • 6/7

अभी फिल्म का टाइटल कंफर्म नहीं हुआ है. संजू और दत्त जैसे नाम सामने आए हैं, लेकिन इनपर अभी मुहर लगनी बाकी है. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.
संजय की बायोपिक में नरगिस का रोल कर रही मनीषा, लीक हुईं तस्वीरें
  • 7/7

फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला के अलावा दिया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, करिश्मा तन्ना भी होंगी. बता दें, मान्यता दत्त का रोल दिया मिर्जा प्ले करेंगी.

Advertisement
Advertisement